नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक है। अंजना की भोजपुरी जगत में बेहद पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना के फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अब जल्द ही नवरात्री के मौके पर अंजना सिंह की नई भोजपुरी फिल्म का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से।
अंजना सिंह की नई फिल्म:
अंजना सिंह की इस नई भोजपुरी फिल्म का नाम ”जय हो महारानी शीतला भवानी” है। ये फिल्म शीतला माता की भक्ति पर आधारित है जिसका चैत्र नवरात्री के पहले दिन यानी 30 मार्च रविवार सुबह 07:00 वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म को रापचिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर खुद अंजना ने फैंस को फिल्म के बारे में जानकारी दी है।
अंजना सिंह ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में भी लिखा है- ”वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर नवरात्रि स्पेशल सुपरहिट फिल्म | जय हो महारानी शीतला भवानी | 30 मार्च, रविवार सुबह 07:00 बजे सिर्फ रापचिक यूट्यूब चैनल पर” इस फिल्म के निर्माता महेश उपाध्याय और अल्पना स्टूडियो है, जबकि फ़िल्म का निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है।
अंजना सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें एक्ट्रेस फिलहाल मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया, बिटिया रानी बड़ी सयानी की शूटिंग की थी। बिटिया रानी बड़ी सयानी का तो ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है।