News Room Post

Rajinikanth Net Worth In Hindi: कभी 2000 में करते थे गुजारा आज करोड़ों में है बैंक बैलेंस, रजनीकांत का नेटवर्थ जानकर छूट जाएंगे पसीने

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा जाता है। किसे पता था कि कभी बस कंडक्टर की नौकरी करने वाले रजनीकांत एक दिन पूरी दुनिया पर राज करेंगे। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले एक्टर छोटे- मोटे कामों से अपना गुजारा करते थे। रजनीकांत ने अपने संघर्ष के दिनों में कूली और बढ़ई से लेकर बस कंडक्टर तक का काम किया है। रजनीकांत ने अपने मेहनत की बदौलत इतने सालों में वो सबकुछ हासिल किया जिसकी लोग कल्पना मात्र करते हैं। रजनीकांत ने इतने सालों में करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है तो चलिए आज आपको बताते हैं रजनीकांत के टोटल नेटवर्थ के बारे में।

कभी 2 हजार रुपये में करते थे अपना गुजारा

रजनीकांत को अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में महज 2000 रूपये फीस के तौर पर मिलते थे और इसी से उनका गुजारा चलता था। करियर की शुरुआत में रजनीकांत ने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म की थी जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के सौतेले बेटे का रोल किया था। इस रोल के लिए उन्हें मात्र 2000 रूपये मिले थे।

जेलर के लिए लिए थे 110 करोड़

आज किसी भी फिल्म के लिए रजनीकांत 100 करोड़ से कम चार्ज नहीं करते हैं। पिछले साल एक्टर की जेलर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने 110 करोड़ रूपये फीस के तौर पर लिए थे। इसके बाद एक्टर ने जेलर का प्रॉफिट शेयरिंग मिलाकर कुल 210 करोड़ वसूले थे।

रजनीकांत को है लग्जरी का गाड़ियों का शौक

एक रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की टोटल नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा थलाइवा रजनीकांत को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी शौक है। रजनीकांत के कलेक्शन में 1.77 से लेकर 67.90 करोड़ तक की गाड़ियां शामिल हैं। जिनमें 67.90 करोड़ की कीमत वाली BMW X5, 6.5 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम और 6 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट समेत 2.55 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon, 3.10 करोड़ की Lamborghini Urus, और Premier Padmini, Toyota Innova, और Hindustan Motors Ambassador प्रमुख हैं। इसके अलावा थलाइवा का चेन्नई में एक आलिशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 35 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

Exit mobile version