नई दिल्ली। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में टॉप पर कायम हैं। उनके पास दौलत की कोई कमीं नहीं हैं या यूं कहें कि मां धन लक्ष्मी की उनपर विशेष कृपा है। अब जब अंबानी परिवार के पास इतना पैसा है तो घर के लाडले बेटे की शादी में पैसे लुटाना तो लाजमी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जो राधिका मर्चेंट के साथ जुलाई में शादी करने वाले हैं। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज आज यानी 1 मार्च से अगले तीन दिनों तक गुजरात के गांधीनगर में चलने वाले हैं। इस फंक्शन को शानदार बनाने में मुकेश अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अनंत और राधिका के इस सेलिब्रेशन में सिर्फ खाने पर अंबानी परिवार ने अरबों रूपये खर्च किये हैं। तो चलिए बताते हैं इस बिग फैट वेडिंग सेलिब्रेशन में होने वाले खर्चे का आंकड़ा….
20 मिलियन का खाना
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने पर सिर्फ 20 मिलियन डॉलर यानी एक अरब से भी ज्यादा पैसे खर्चे जा रहे हैं।
Actor Aamir Khan reaches Jamnagar, Gujarat for the pre-wedding festivities of Anant Ambani & Radhika Merchant. #Watch#AnantRadhikaWedding #AnantAmbani #AnantRadhikaPreWedding #Jamnagar #MukeshAmbani #NitaAmbani #AmbaniPreWedding #AmbaniWedding pic.twitter.com/bI7mu9Tmty
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) March 1, 2024
रिहाना को मिली करोड़ों की फीस
डेली मेल के मुताबिक इस भव्य समारोह में परफॉर्म करने के लिए इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक स्टार रिहाना को 5 मिलियन डॉलर करीब 54 करोड़ रूपये फीस के तौर पर अदा किये गए हैं।
Picture of the day …………#MSDhoni𓃵 #anantradhikaprewedding #Thala #AnantRadhikaWedding #AnantAmbanipic.twitter.com/Z8ikvxhCXC
— Anvar Khan (@anvarkhan63) March 1, 2024
अरबों की शादी
वेबसाईट ने ये भी दावा किया है कि अंबानी परिवार कि इस शाही शादी में करीब 120 मिलियन डॉलर खर्च होने वाले हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस शाही शादी से पहले होने वाले जश्न में शामिल होने के लिए दुनिया भर की कई नामचीन हस्तियां गुजरात के जामनगर पहुंच चुकी हैं।