News Room Post

Original बड़े मियां अमिताभ बच्चन और Latest बड़े मियां अक्षय कुमार में क्या है कॉमन, जानिए सेट पर लोग क्यों रहते हैं अटेंशन मुद्रा में

Amitabh Bachchan - Akshay Kumar: हम आपको बता दें कि उस बड़े मियां छोटे मियां से इस बड़े मियां छोटे मियां का कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन हां अमिताभ और अक्षय की ''बड़े मियां और छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)'' में नाम के अलावा एक और चीज़ कॉमन है जो शायद बेहद कम लोग जानते होंगे। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा...

नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जल्द ही फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” में साथ दिखाई देंगे। आज इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर थिएटर्स में एंट्री मारेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि अक्षय और टाइगर की ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” कहीं साल 1998 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा (Govinda) की फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का सीक्वल तो नहीं… तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं है। उस बड़े मियां छोटे मियां से इस बड़े मियां छोटे मियां का कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन हां अमिताभ और अक्षय की ”बड़े मियां और छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” में नाम के अलावा एक और चीज़ कॉमन है जो शायद बेहद कम लोग जानते होंगे। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा…

अब आप सोच रहे होंगे कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  की इसी नाम से आई फिल्म में नाम के अलावा ऐसी क्या समानता है? तो हम आपको बता दें कि दरअसल इन दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है लेकिन दोनों ही फिल्मों के बड़े मियां यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) में एक ऐसी समानता है जिसकी वजह से दोनों ही एक्टर जब भी सेट पर होते थे तो उनके क्रू मेंबर से लेकर कास्ट तक सभी डरे होते थे और एकदम अटेंशन की मुद्रा में होते थे।

दरअसल, जैसा कि आप जानते हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे अनुशासित एक्टर हैं जो सुबह उठकर काम करना पसंद करते हैं और शाम होने से पहले-पहले अपना काम पूरा कर लेते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रविवार को काम नहीं करते हैं। अक्षय के साथ काम करने वाले उनके सभी को-स्टार्स और लेट-लतीफी में काम करने की आदत रखने वाले क्रू मेंबर्स को सभी को डिसिप्लिन में काम करना होता है। अक्षय के साथ काम करने वाले एक्टर्स भी कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि अक्षय बेहद अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं।

वहीं बात अगर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की करें तो महानायक अमिताभ बच्चन भी बेहद अनुशासित अभिनेता हैं। ”बड़े मियां छोटे मियां” के दौरान उनके को स्टार रहे गोविंदा (Govinda) भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि बिग बी बेहद डिसिप्लिंड व्यक्ति हैं।

Exit mobile version