नई दिल्ली। करण जौहर(Karan Johar) का विवादित शो कॉफी विद करण का सीजन 8(Koffee With Karan 8) के आखिरी एपिसोड का प्रोमो आ गया है, जो बाकी एपिसोड से काफी हटकर है। करण ने भी शो का आखिरी एपिसोड मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की है, क्योंकि इस बार शो में किसी बॉलीवुड स्टार्स को नहीं बुलाया गया है, बल्कि सोशल मीडिया के जाने माने चेहरे और कॉमेडियन्स को जगह मिली है, जिसमें सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि( Orry?) भी शामिल हैं और शो में भयंकर खुलासे कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि ओरी के सिवा शो में और कौन-कौन आया है।
ओरी ने खोले लव लाइफ के राज
कॉफी विद करण का सीजन 8 (Koffee With Karan 8) का आखिरी एपिसोड का प्रोमो का सामने आ गया है, जिसमें कुशा कपिला, ओरी, तन्मय भट्ट, दानिश सेत और सुमुखी सुरेश दिख रहे हैं। प्रोमो में करण से ज्यादा सवाल तो इंफ्लुएंसर पूछ रहे हैं कि उन्होंने शो में उन्हें आठवें सीजन में ही क्यों बुलाया। इस पर करण कहते हैं कि ये मेरा शो है और लगता है कि मुझे खुद का शो ही छोड़ना पड़ेगा। प्रोमो में ओरी ने अपनी लव-लाइफ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो एक समय में 5 लोगों को डेट कर चुके हैं। वो खुद को चीटर भी बुलाते हैं। वो कहते हैं कि मैंने चीट किया,इसलिए मैं चीटर हुआ। ओरी ये भी बताते हैं कि लोग मीम बनाते हैं लेकिन मैं मनी बनाता हूं।
इंफ्लुएंसर ने किया करण जौहर को रोस्ट
वहीं सभी इंफ्लुएंसर मिलकर करण को रोस्ट कर देते हैं। वो कहते है कि इस एपिसोड में आपने इतने सारे फिल्टर लगा दिए हैं कि अब शो का नाम बदलकर फिल्टर विद करण कर देना चाहिए। कुशा भी कहती है कि शो से शूट से पहले आपने थेरेपी सेशन लिए हैं। अपनी क्लास लगते देख खुद शो को छोड़ने की बात करते हैं। हर शो में करण गेस्ट से सवाल करते हैं लेकिन इस बार तो करण से गेस्ट सवाल कर रहे हैं। ये आखिरी एपिसोड वाकई खास होने वाला है।