News Room Post

Orry Latest Video: क्रिसमस पार्टी में ओरी को लगा इस चीज से डर! सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा मदद के लिए आगे

नई दिल्ली।सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और स्टार किड्स के साथ चिपक कर फोटो क्लिक करा कर सुर्खियां बटोरने वाले ओरी के दीवानों की कमी नहीं है। अब तो सोशल मीडिया पर लोग ओरहान अवात्रामणि को पसंद करने लगे हैं, उनके यूनिक स्टाइल से। कुछ लोग ओरी को क्यूट तो कुछ करण जौहर की कॉपी बताते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर ओरी के लेटेस्ट वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो एक जंगली कुत्ते से डरते दिख रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

ओरी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें ओरी रेड कलर के कपड़ों में दिख रहे हैं और उनके हाथ में सेंटा की लाल टोपी भी है। ओरी क्रिसमस पार्टी में जाते दिख रहे हैं। जैसे ही ओरी अपनी कारी से उतरते हैं तो एक स्ट्रीट डॉग ओरी के पास पहुंच जाता है और सबसे पहले उनकी टोपी को सूंघता है।

ओरी अपनी टोपी को छिपाने की कोशिश करते हैं और डर की वजह से कार में दुबक जाते हैं और कुत्ते से बचते दिखते हैं। जिसके बाद वो पैपराजी के सामने पोज देना भी नहीं भूलते हैं। सिक्योरिटी गार्ड भी कुत्ते को ओरी से दूर करने की कोशिश करते हैं लेकिन लगता है कि डॉग को ओरी बेहद पसंद आ गए हैं। अब वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं।

यूजर्स ने उड़ाया मजाक

एक यूजर ने लिखा- ओरी ने उसके साथ तस्वीर क्यों नहीं ली?।एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्ता गिफ्ट लेने आया है, सेंटा बने हो तो उसको गिफ्ट दो। एक अन्य ने लिखा- अच्छा हुआ..बच गया, नहीं तो कुत्ता ओरी को डॉग शॉट दे देता। एक दूसरे ने लिखा- डर गया ओरी। लेटेस्ट वीडियो पर आपको तमाम ऐसे मजेदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version