नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। पहले फीफा वर्ल्ड कप और अब ऑस्कर अवॉर्ड में जाकर एक्ट्रेस ने चार-चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर बीते तीन दिन से सिर्फ और सिर्फ दीपिका पादुकोण ही ट्रेंड कर रही हैं। यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि ऑस्कर में छाने के बाद भी इंटरनेशनल एजेंसी दीपिका को पहचान नहीं पाईं और उन्होंने एक्ट्रेस को ब्राजीलियन मॉडल कह दिया। खबर सामने आने के बाद से ही फैंस भड़के हुए हैं और गलती को ठीक करने की मांग कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।
ब्राजीलियन मॉडल से की दीपिका की तुलना
ऑस्कर अवॉर्ड में दीपिका ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहन कर पहुंची थी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं। एक्ट्रेस ने गाउन के साथ लाइट वेटिड डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। बाकी बची हुई कसर एक्ट्रेस के डिंपल ने पूरी कर दी। दीपिका ने नाटू-नाटू परफॉर्मेंस से पहले उसे इनवाइट किया और देश का गौरव बढ़ाया। हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल कैमिला अल्वेस समझ लिया और दीपिका की फोटो लगाकर, हेडलाइन में भी दीपिका को कैमिला अल्वेस लिखा दिया। अब ये देखकर यूजर्स भड़क गए और एजेंसी को खरी-खोटी सुनाने लगे।
Americans are ignorant about everything non-American. They do not know that there is world beyond America where 96%+ of human beings live.
— Infojivi MJK Dravid SRKian (@indianAntaratma) March 13, 2023
Why so cheap @BuzzFeed ??? Every brown girl isn’t the same girl… They have their identity.. she is Deepika padukone, the brand ambassador of Louis Vuitton, Cartier, Qatar , Adidas and Levi’s . She even named as one of the Times most influential people
— malang (@malang83316248) March 13, 2023
Smh… why why why! Unacceptable on many levels
— Salum K. (@salum_katala) March 13, 2023
um, getty images this is deepika padukone. you appear to have confused her with camila alves.
deepika’s actually quite famous in her own right – 72 million insta followers and an award-winning career.#Oscar #Oscar2023 pic.twitter.com/0kQPjOce51
— Tarang / तरंग (@tarang_chawla) March 13, 2023
Time to protest to this ignorant @BuzzFeed imagine.. they saying that Shah Rukh Khan is I dont know… Antonio Banderas…???? seriously… how can they do this mistake
— Carolina Muñoz ?? (@lcaromunoz) March 13, 2023
Omigod! Stupid
— hopeful reina?? (@Hopitados) March 13, 2023
विदेशी एजेंसी पर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- गेटी इमेजेज ये दीपिका पादुकोण हैं। लगता है कि आपको दीपिका और कैमिला एल्व्स के बीच भ्रम हो गया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि दीपिका को जानबूझकर इग्नोर करने की कोशिश की गई हैं। एक ऐसे ही यूजर ने लिखा- हर बाउन लड़की एक जैसी नहीं होती है.. उनकी अपनी पहचान होती है.. वो हैं दीपिका पादुकोण, जो लुइस वुइटन, कार्टियर, कतर, एडिडास और लेवी की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने टाइम्स के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में भी जगह बनाई है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या अंधापन है, दीपिका हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, इसे तुरंत ठीक किया जाए।