News Room Post

Madgaon Express OTT Release in Hindi: मडगांव एक्सप्रेस की OTT रिलीज डेट आई सामने, इस दिन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म

नई दिल्ली। प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकारों से सजी कॉमेडी फिल्म ”मडगांव एक्सप्रेस” बीते 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि ये एक्टर कुणाल खेमू की पहली डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म है। जी हां, मडगांव एक्स्प्रेस के जरिये कुणाल खेमू ने हिंदी सिनेमा में निर्देशक के तौर पर एक नई पारी की शुरुआत की है। वहीं इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले किया गया है। अब इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के बाद इसकी ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गयी है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

कब रिलीज होगी फिल्म ?

”मडगांव एक्सप्रेस” बीते 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि मडगांव एक्सप्रेस प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो ने खुद इसकी जानकारी दी हैं। हालांकि अभी रिलीज की ऑफिसियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन खबर है कि प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का प्रीमियर जून की शुरुआत में हो सकता है।


क्या है फिल्म की कहानी?

मडगांव की कहानी तीन जिगड़ी दोस्तों की है जो बचपन से साथ में गोवा जाना चाहते हैं। अपनी-अपनी जिंदगी में सेटल होने के बाद ये तीनों अपने गोवा ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। गोवा जाने के लिए ये तीनों मडगांव एक्सप्रेस में बैठते हैं, जहां उनका बैग एक गैंगस्टर के बैग के के साथ बदल जाता है।

गैंग्सटर का बैग कोकीन से भरा होता है, जिसे वापस लेने के लिए गैंग्सटर के गुंडे इन तीन दोस्तों के पीछे पड़ जाते हैं। अब ये तीनों इस मुसीबत से कैसे बाहर निकलेंगे फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां नोरा फ़तेही भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आती हैं।

Exit mobile version