News Room Post

Bollywood VS South Cinema: ‘हमारा बेड़ा गर्क हुआ’, भाषा विवाद में अक्षय कुमार की एंट्री, बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

akshay kumar

नई दिल्ली। फिल्म ‘आर: द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च इवेंट के मौके पर टॉलीवुड के एक्टर किच्चा सुदीप हिंदी भाषा को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसके बाद से ही हिंदी-कन्नड़ पर विवाद शुरू हो गया था। किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था कि “हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही है। बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से ही सफल रही है।” किच्चा सुदीप के इसी बयान के बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पलटवार करते हुए कहा था कि “@KicchaSudeep मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।” हालांकि इसके बाद भी दोनों की तरफ से कई बयान सामने आए थे तो वहीं अब इस विवाद से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम जुड़ गया है। अक्षय कुमार ने साउथ बनाम बॉलीवुड पर बात करते हुए सहमति जताई कि क्षेत्रीय ब्लॉकबस्टर के मुकाबले बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं।

अक्षय कुमार ने इस मामले पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा समय आएगा जब बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है। फिंगर्स क्रॉस्ड! क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्या होगा, और यह शब्द ‘पैन इंडिया’, ये मेरी समज से बाहर है।”

मैं इस विभाजन में विश्वास नहीं करता- अक्षय

आगे विभाजन की बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि मैं विभाजन में विश्वास नहीं करता। मुझे काफी गुस्सा आता है जब मैं लोगों के मुंह से सुनता हूं कि ये ‘दक्षिण उद्योग से है और यह उत्तर उद्योग से।’ क्यों ऐसा नहीं कहा जाता कि हम सब एक उद्योग से हैं। मेरा यही मानना है कि ऐसे सवाल पूछने ही बंद कर देने चाहिए।

अंग्रेजों ने बांटने का फायदा उठाया- अक्षय

अक्षय कुमार ने कहा कि हमने कभी इतिहास से कुछ नही सीखा। अंग्रेजों ने भी हमें धर्म और भाषा के हिसाब से बांटकर फायदा उठाया। “यह समझना महत्वपूर्ण है…इस वजह से हमारा बेड़ा गर्क हुआ था जब ब्रिटिशर्स आ के बोलते थे कि ‘ये-ये है और वो-वो।” उन्होंने हमें विभाजित किया और हमने इससे कभी नहीं सीखा। हम अभी भी इस हिस्से को नहीं समझते हैं। जिस दिन हम यह समझने लगेंगे कि हम एक हैं, चीजें बेहतर हो जाएंगी।”

भाषा को लेकर जारी विवाद पर कही ये बात

किच्चा सुदीप और अजय देवगन पर जारी विवाद को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, “हम खुद को एक उद्योग क्यों नहीं कह सकते हैं, और हमें इसे ‘उत्तर या हिंदी’ कहकर विभाजित करने की आवश्यकता क्यों है? फिर वो भाषा की बात करेंगे, और फिर इस पर बहस होगी। हम सबकी भाषा अच्छी है हम सब अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं, और यह सुंदर है। इसे मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।”

Exit mobile version