News Room Post

MDH के धर्मपाल गुलाटी के ‘अंतिम लम्हों का वीडियो’ वायरल, अस्पताल में भी थे देशभक्ति से सराबोर (VIDEO)

gulati viral video

नई दिल्ली। मसाला ब्रांड एमडीएच (MDH) के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharmpal Gulati) का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो 98 साल के थे। खबरों के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी काफी दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Dharampal Gulati Viral Video) हो रहा है। ये वीडियो अस्पताल का है जहां वो इलाज के लिए एडमिट हुए थे। इस वीडियो में बीमार होने के बावाजूद भी उनका जोश और उत्साह कम नजर नहीं आ रहा। उनका देश प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस वायरल वीडियो में भी उनका देश के प्रति प्रेम नजर आ रहा है।

फिल्मकार विवेक राजन अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

वायरल वीडियो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। बीमार होते हुए भी वो देश भक्ति गाना सुनकर तालियां बजाते दिख रहे हैं। ये वीडियो फिल्मकार विवेक राजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा, ”आज की तारीख का सबसे भावुक करने वाला वीडियो। अपनी आखिरी सांस तक MDH मसालों के मालिक स्वर्गीय धर्मपाल जी का दिल भारत के लिए धड़क रहा था। उम्मीद करता हूं इससे प्रेरणा मिलेगी।”

पुराना है ये वीडियो

बता दें कि उनका ये वीडियो किस तारीख का ये साफ नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये वीडियो पुराना है। जिसे उनके आखिरी वक्त का वीडियो बता कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि धर्मपाल गुलाटी गुरुवार सुबह निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था।

98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इससे पहले वह कोरोना को मात दे चुके थे। वे 98 साल के थे। खबरों के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने सुबह 5:30 बजे अंतिम सांस ली।

पिछले साल पद्मभूषण से नवाजे गए थे

बता दें कि पिछले साल धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा पद्मभूषण से नवाजा गया था।

Exit mobile version