News Room Post

Anupama 4 November 2022: अनुज के सामने मगरमच्छ के आंसू बहाएगी पाखी, क्या अनुपमा पहचान पाएगी बेटी की नियत

Anupama 4 November 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक पाखी से कहता है कि जब तक हमारे रिश्ते को सभी लोग अपना नहीं लेते हैं, तब तक हम अलग-अलग कमरे में सोएंगे। जिसके बाद पाखी छोटी अनु के कमरे में सोती है जहां उसे अनुपमा मिलती है।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अधिक पाखी का प्यार से अपने कमरे में स्वागत करता है और उसे अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाता है। पाखी कहती है कि अगर वो शादी नहीं करती तो मर जाती। उधर बरखा परेशान है कि अधिक ने बिना बताए शादी कर ली। वो अंकुश से कहती है कि देख लेना, अधिक ने ये शादी किसी मकसद से की है। आज के एपिसोड में बरखा अधिक से सच उगलवाने की कोशिश करेगी।

अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगी पाखी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक पाखी से कहता है कि जब तक हमारे रिश्ते को सभी लोग अपना नहीं लेते हैं, तब तक हम अलग-अलग कमरे में सोएंगे। जिसके बाद पाखी छोटी अनु के कमरे में सोती है जहां उसे अनुपमा मिलती है। पाखी अनु से माफी मांगती है और कहती है कि जितनी तकलीफ आपको हो रही है, उतनी ही मुझे हो रही है। अनुपमा पाखी को गले लगा लेती है लेकिन माफ नहीं करती। अगली सुबह पाखी साड़ी पहनकर तैयार होती है जिसे देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है।

होगी अधिक और पाखी की शादी

वहीं अधिक को अकेला देखकर बरखा उससे सच उगलवाने की कोशिश करती है। अधिक समझ जाता है कि बरखा सारी बाते रिकॉर्ड करने वाली है। अधिक कहता है कि हां वो पाखी को धोखा दे रहा है और उससे प्यार नहीं करता। अधिक कहता है कि यही सुनना चाहती थी न आप..लेकिन ये रिकॉर्डिंग वाला गेम मेरे साथ नहीं चलेगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा शाह हाउस पहुंचकर पाखी-अधिक की शादी की बात करते हैं। वनराज कहता है कि जो करना है तुम दोनों को करना है वो शादी में सिर्फ मेहमान बनकर आएगा। 4 दिन बात शादी का मुहूर्त निकलता है और शादी शाह हाउस से होगी लेकिन ये बात सुनकर पाखी  नाराज होती है और कहती है कि शादी का वेन्यू रॉयल होना चाहिए। अनुज इस बात के लिए मान भी जाता है लेकिन अनुपमा मना कर देती है।

Exit mobile version