News Room Post

Aryan Khan: ‘हां मैं उसे…’, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को डेट कर रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया!, खुद जगजाहिर किया अपना रिश्ता

Aryan Khan: किंग खान के बेटे आर्यन खान चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थी कि आर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। दोनों की साथ में तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी। इस तस्वीर में आर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान (Sadia Khan) के साथ नजर आ रहे थे।

Pakistani Actress Sadia Khan On Dating Aryan Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के चर्चे हर दिन ही सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। न सिर्फ एक्टर बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान और बच्चे भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। खासकर किंग खान के बेटे आर्यन खान चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थी कि आर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। दोनों की साथ में तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी। इस तस्वीर में आर्यन खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान (Sadia Khan) के साथ नजर आ रहे थे।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई डेटिंग की चर्चा

न्यू ईयर के मौके पर सामने आई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया और खबरों में भी इस तस्वीर के चर्चे खूब हुए। दुबई में हुई न्यू ईयर पार्टी में आर्यन खान (Aryan Khan) के जाने को लेकर सभी ये कह रहे थे कि वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया संग रिलेशनशिप में हैं।

सादिया खान ने बताया तस्वीर का सच

अब सादिया खान ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान संग रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। UAE सिटी टाइम्स संग बातचीत के दौरान सादिया खान ने कहा कि काफी अजीब बात है कि लोग बिना सच जाने ही कहानी बनाने लगते हैं। न्यूज के नाम पर कुछ भी चलाया जा रहा है। इन पर लिमिट लगाने की जरूरत है। आगे आर्यन खान को लेकर बात करते हुए सादिया ने कहा कि आर्यन स्वीट और एक काफी वेल मैनर्ड लड़के हैं जिनमें मैं न्यू ईयर पार्टी में मिली थी। हां हमने साथ फोटो खिंचवाई लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आर्यन के साथ और भी कई लोगों ने सेल्फी ली पर पता नहीं क्यों बस मेरी तस्वीर को लेकर इस तरह की बातें हो रही हैं।

कौन है सादिया खान खान

आर्यन खान संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में आई सादिया खान एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। कई टीवी सीरियलों के साथ ही सादिया खान फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उनके एक पॉपुलर ड्रामा का नाम ‘खुदा और मोहब्बत’ है।

Exit mobile version