News Room Post

Palak-Ibrahim Dating: ब्लैक ट्विनिंग के साथ गुपचुप मूवी डेट पर निकले पलक और इब्राहिम!, फिर तेज हुए प्यार-मोहब्बत के चर्चे

Palak-Ibrahim Dating: गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा है। इससे पहले वो कई गानों में दिख चुकी हैं। हालांकि  इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रखेंगे या नहीं, इस बात पर संशय बना हुआ है।

palak-ibrahim

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं। इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की लवी-डवी फोटोज बहुत वायरल हो रही हैं। दोनों ने अभी तक अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई। इसके अलावा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे  इब्राहिम अली खान की डेटिंग की खबरें भी टॉक ऑफ द डाउन बनी हुई हैं। दोनों को साथ में एक ही गाड़ी और कई जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है। अब दोनों को एक साथ मूवी डेट पर देखा गया।

मूवी डेट पर निकले पलक और  इब्राहिम

बिजली गर्ल यानी पलक तिवारी को हाल ही में मुंबई के जुहू के एक पीवीआर में देखा गया। जिसके कुछ देर बाद ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को भी उसी पीवीआर में देखा गया। गौर करने वाली बात ये थी कि दोवों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहन रखे थे। पलक ने  ब्लैक क्रॉप टॉप, जैकेट और जींस पहनी थी, जबकि इब्राहिम अली खान ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी और इसके साथ ब्लैक शर्ट और जींस कैसी की हुई थी। दोनों ने ही मीडिया के सामने जमकर पोज दिए और दोनों के चेहरों पर प्यारी सी स्माइल भी देखी गई। हालांकि कपल में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर हामी नहीं भरी हैं।

फिल्मों में कदम रख चुकी हैं पलक तिवारी

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा है। इससे पहले वो कई गानों में दिख चुकी हैं। हालांकि  इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रखेंगे या नहीं, इस बात पर संशय बना हुआ है। अभी तक उनके फिल्मों में काम करने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। खबर ये भी थी कि एक्ट्रेस सारा अली खान,  इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी साथ में गोवा वेकेशन पर गए थे।

 

Exit mobile version