News Room Post

Pankaj Tripathi Net Worth In Hindi: 2 दशकों में फर्श से अर्श तक का सफर किया तय, करोड़ों की कमाई कर बने मिर्जापुर के कालीन भईया

नई दिल्ली। मिर्जापुर से कालीन भईया के नाम से छा चुके पंकज त्रिपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने मिर्जापुर से अपनी अलग पहचान बना ली है। एक्टर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हैं क्योंकि आज मिर्जापुर-3 का टीजर सामने आने वाला है। एक्टर ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए, जिससे उन्हें खास पहचान नहीं मिली लेकिन लीड रोल में आने के बाद एक्टर ने अपनी अलग पहचान बना ली। तो चलिए जानते हैं कि 2 दशकों से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कालीन भईया आज कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।


कितनी है नेट वर्थ

सेलिब्रिटी वर्थ की एक रिपोर्ट की मानें तो पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ 45 करोड़ है। इसके अलावा एक्टर  रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और फिल्म प्रोड्यूस करने में पैसा भी लगाते हैं। एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमाते हैं।


एक फिल्म की लेते हैं इतनी फीस

पंकज त्रिपाठी एक फिल्म का 3-4 करोड़ लेते हैं। फिल्मों के अलावा पंकज ओटीटी पर भी सक्रिय हैं। एक्टर की मचऑवेटे मिर्जापुर और मिर्जापुर-2 से सबका दिल जीत लिया और अब इसका तीसरा पार्ट भी आ रहा है। मिर्जापुर के लिए पंकज त्रिपाठी ने 10 करोड़ चार्ज किए थे, जबकि  Sacred Games के लिए 12 करोड़ लिए थे।


शानदार कार का कलेक्शन रखते हैं कालीन भईया

कालीन भईया की तरह असल जिंदगी में भी महंगी कारों को शौकीन हैं पंकज त्रिपाठी। एक्टर के पास Mercedes Benz E200 है जिसकी कीमत ही 66 लाख है। इसके अलावा एक्टर के पास mercedes ml500 और टोयोटा फाच्यूनर भी है जिसकी कीमत लाखों में हैं।


आलीशान घर के हैं मालिक

पंकज त्रिपाठी के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 16 करोड़ है। इसके अलावा एक्टर ने कई अलग-अलग जगह पर प्रॉपर्टी में निवेश कर रखा है। एक्टर का बिहार में खुद का पुश्तैनी घर भी है और जमीनों की विरासत भी है।

Exit mobile version