News Room Post

OMG 2: अपनी ही फिल्म OMG 2 नहीं देख पा रहे पंकज त्रिपाठी के ऑनस्क्रीन बेटे, बयां किया दर्द

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर तरफ फिल्म की तारीफ़ हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को A सर्टिफिकेट दिए जाने के कारण सेंसर बोर्ड की जमकर आलोचना भी हो रही है। क्योंकि सेंसर की इस सर्टिफिकेशन के कारण समाज का वह वर्ग ही फिल्म नहीं देख पा रहा, जिसके लिए ये फिल्म बनाई गई है। फिल्म ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय से लेकर लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार तक फिल्म को A सर्टिफिकेट दिए जाने पर अपनी नारजगी जाहिर कर चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के कारण फिल्म के एक्टर आरुष वर्मा यह फिल्म नहीं देख पाए।

जी हां, आरुष वर्मा वही हैं जिन्होनें फिल्म में पंकज त्रिपाठी के बेटे विवेक का रोल प्ले किया है। ये आरुष की पहली फिल्म है। 16 वर्षीय आरुष ने ‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में OMG 2 को मिले A सर्टिफिकेट पर नाराजगी जाहिर की। आरुष ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुःख है। क्योंकि ओएमजी 2 उनकी पहली फिल्म है। उनकी बड़ी दिली तमन्ना थी कि वो अपने दोस्तों और परिवारजन के साथ खुद को बड़े पर्दे पर देखें।

OMG 2 को A सर्टिफिकेट पर बोले आरुष वर्मा

आरुष वर्मा ने इस बातचीत के दौरान कहा कि- ‘ये बहुत हर्ट करने वाला था। क्योंकि ये मेरी पहली फिल्म थी। मेरी फैमिली, दोस्त और हर कोई इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड था। लेकिन वो इसे नहीं देख पाए। अगर कोई ये फिल्म देखता भी है तो उसे पता चलता है कि इसका मकसद सभी को सेक् स एजुकेशन के बारे में समाज को जागरूक करना है। फिल्म में ऐसे विषयों को उठाया गया है, जो कम उम्र में बच्चों को पढ़ाए जाने जरूरी हैं।’

‘इच्छा थी खुद को बड़े पर्दे पर देखूं, बहुत दुख हुआ’

OMG 2 सेक्’स एजुकेशन अवेयरनेस पर बनी फिल्म है। फिल्म में सनातन धर्म से जुड़ी भी कई सारी चीज़ें दिखाई गई हैं। इस फिल्म का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सेक् स एजुकेशन और उसकी अहमियत के बारे में सटीक जानकरी देना है। लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को A सर्टिफिकेट दिए जाने से फिल्म का पूरा उद्देश्य ही मर गया। आरुष वर्मा ने इसपर बात करते हुए आगे कहा- अगर CBFC उसी फिल्म को 18+ बना रहे हैं, तो मतलब इस फिल्म को बनाने का मकसद ही खत्म हो गया। मेरी ख्वाहिश थी कि मैं खुद को बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखूं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। क्योंकि, फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला, जिसका मुझे बहुत दुःख है।

Exit mobile version