News Room Post

Parasyte: The Grey OTT Release Date In Hindi: हॉरर और सुपरनैचुरल है कोरियन ड्रामा सीरीज Parasyte, डरा सकते हैं एलियंस

नई दिल्ली। कोरिया ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए धमाकेदार टेलीविजन सीरीज लेकर आए हैं, जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हम बात करते हैं Parasyte: The Grey की जो कि 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है लेकिन इस सीरीज को देखने के लिए आपको जिगरा चाहिए क्योंकि सीरीज अजीब दैत्यों पर बनी है, इसे आप सुपरनैचुरल सीरीज भी मान सकते हैं, जो आपको अंदर तक डरा सकती है।  तो चलिए जानते है कि इस सीरीज का मजा आप कहा ले सकते हैं।


कहां देख पाएंगे सीरीज

कोरियन ड्रामा सीरीज Parasyte: The Grey 5 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। सीरीज का ट्रेलर हिंदी में रिलीज किया है, जो हॉरर से भरा है। ये सीरीज हितोशी इवाकी की विज्ञान-फाई हॉरर मंगा पर बेस्ट है। मंगा जापान की एक पॉपुलर उपन्यास है, जिसकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है।


क्या है सीरीज की कहानी

ट्रेलर देखने से ही कहानी साफ हो गई है जिसमें पृथ्वी पर कुछ ऐसे एलियन या परजीवियों ने हमला बोल दिया है, जो इंसानों के कान, नाक या मुंह के जरिए घुसकर अपना राज चला रहे हैं। इन एलियन्स को जिंदा रहने के लिए इंसान के शरीर की जरूरत है। इसलिए ये धीरे-धीरे पृथ्वी पर कब्जा कर लेते हैं।  सीरीज में सू-इन यानी जियोन सो-नी उन एलियन से लड़ने की कोशिश करती हैं,जो पृथ्वी पर कब्जा कर रहे हैं।


5 अप्रैल को होगी रिलीज

सीरीज का निर्देशन येओन सांग-हो ने किया है, जो पहले ही ‘हेलबाउंड’ और ‘ट्रेन टू बुसान’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। कास्ट की बात करें तो सीरीज में आपको जियोन सो नी, क्वोन हे ह्यो, कू क्यो ह्वान और ली जंग ह्यून देखने को मिलेंगे। ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इसके रिलीज में कुछ दिनों का समय बाकी है।

Exit mobile version