नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। दोनों की जब से सगाई हुई है तभी से फैंस के मन में दोनों की शादी को लेकर सवाल बने हुए हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि ये कपल कब शादी के बंधन में बंधेगा। अगर आप भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब है तो आपको आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तारीख सामने आ गई है। खबर है कि ये कपल साल के अंत तक शादी के बंधन में बन सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर कब होनी है इस कपल की शादी और कहां होगी ये खास वेडिंग…
सोशल मीडिया पर जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बनने वाले हैं। शादी से एक हफ्ते पहले ही तैयारी और रस्में शुरू हो जाएगी। इस शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहेंगे। परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राघव चड्ढा राजनीति से जुड़े हैं तो इस वेटिंग में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत के लोगों भी नजर आ सकते हैं।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की डेस्टिनेशन वेडिंग (wedding destination) को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगा। जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राजस्थान में ही ग्रैंड वेडिंग की थी।
अब कहा जा रहा है कि अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही परिणीति चोपड़ा भी राजस्थान में शादी करेंगे लेकिन शादी के बाद रिसेप्शन गुड़गांव में होगा। हालांकि अभी तक न तो राघव चड्ढा और न ही परिणीति चोपड़ा की तरफ से इसपर कोई बयान सामने आया है। अब देखना होगा कि कब ये कपल शादी के बंधन में बंधेगा…