News Room Post

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Pics:इंतजार खत्म, सामने आईं परिणीति-राघव की शादी की फोटोज, देखकर हार बैठेंगे दिल

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Pics: कपल एक के बाद एक रिसेप्शन देने वाला है। अभी तक सिर्फ और सिर्फ रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी लेकिन अब कपल की शादी की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सामने आ गई हैं

PARINEETI-RAGHAV.jpg2

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी कर चुके हैं। जिसके बाद अब कपल एक के बाद एक रिसेप्शन देने वाला है। अभी तक सिर्फ और सिर्फ रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी लेकिन अब कपल की शादी की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सामने आ गई हैं, जिसे खुद परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शादी की तस्वीरों को पोस्ट किया है,जिसे देखकर फैंस का दिल धड़कने लगा है। तो चलिए जानते हैं कि कपल की शादी की फोटोज में क्या खास है।

एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे राघव-परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टा और एक्स(ट्विटर) पर शादी की खूबसूरत और मनमोहक तस्वीरों को शेयर किया है। पहली फोटो में परिणीति और राघव साथ में एक दूजे का हाथ पकड़े एंट्री करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो दोनों की जयमाला की है, तीसरी फोटो फेरों की है और चौथी फोटो में राघव परी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। परिणीति ने अपनी शादी की रस्में की सारी झलक फैंस को दिखा दी है। अपने खास दिन पर परिणीति ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा और ग्रीन कुंदन- डायमंड ज्लैवरी पहनी हैं। जबकि राघव भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में बेहद प्यारे दिख रहे हैं।

एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल

शादी की फोटोज को शेयर कर परिणीति ने अपने दिल की बात भी लिखी। उन्होंने लिखा-“नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला!एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है”। फोटो पर फैंस और बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन आना शुरू हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा ने भी फोटोज को लाइक कर लिखा- मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

 

Exit mobile version