News Room Post

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: आज रचेगी परिणीति के हाथों में राघव के नाम की मेहंदी!, तैयारी हो गई है शुरू

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणीति और राघव शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। पहले जा रहा था कि 23 सितंबर से शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि शादी के फंक्शन आज यानी 22 सितंबर से ही शुरू हो रहे हैं

parineeti-raghav.jpg3

नई दिल्ली। इस साल की सबसे बड़ी और फैटी पंजाबी शादी होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुका है। पंजाबी शादी के लिए मेहमानों का आना शुरू हो चुका है। सुबह से ही परिणीति और राघव की एयरपोर्ट की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे जानकर परिणीति के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और ज्यादा बढ़ने वाला है।


आज लगेगी परी के हाथों में राघव की मेहंदी

परिणीति और राघव शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। पहले जा रहा था कि 23 सितंबर से शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि शादी के फंक्शन आज यानी 22 सितंबर से ही शुरू हो रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम को मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया है,जिसके लिए शाही तैयारी भी हो चुकी है। हाल अब फैंस परिणीति के हाथों में राघव के नाम की मेंहदी सजी देखने के लिए बेताब हैं। मेहंदी से जुड़ी अभी इतनी जानकारी ही सामने आई हैं।


रखे गए 100 से ज्यादा प्राइवेट गार्ड

इसके अलावा आईएएनएस की एक रिपोर्ट की मानें तो शादी को सिक्योर बनाने के लिए सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई है, क्योंकि शादी में बड़े-बड़े राजनेताओं का आना-जाना होगा। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा प्राइवेट गार्ड्स को रखा गया। पिछोला झील में चार से पांच नावों सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है।


बता दें कि राघव नाव पर बैठकर ही अपनी बारात लेकर परिणीति के पास जाएंगे। इसके अलावा कपल की शादी में मेहमानों को फोन लाने की मनाही होगी। फोन और कैमरों पर नीले टेप चिपकाए जाएंगे। शादी में बहुत ही लिमिट लोगों को न्योता दिया गया है,जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं।

Exit mobile version