News Room Post

Parineeti Chopra: “प्यार, इमोशन्स और नाचना-गाना…”, परी-राघव की सगाई में दिखे सारे रंग, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज

Parineeti Chopra: सगाई की अनसीन फोटोज को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और परिणीति और राघव पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई दिल्ली में हुई थी

PARINEETI

नई दिल्ली। प्यार में उस शख्स का मिल जाना, जो आपकी कल्पनाओं के जैसा हो,वो अद्भुत होता है। ऐसा ही प्यारा अहसास इस वक्त बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को हो रहा है, जिन्हें अपना सपनों का राजकुमार राघव चड्ढा मिल चुके हैं। दोनों  ने 13 मई को धूम-धाम से सगाई भी कर ली है और अब परिणीति अपनी सगाई के उन पलों को याद कर रही हैं, जो अद्भुत और बहुत प्यारे हैं। परिणीति ने अपनी सगाई की अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है और राघव चड्ढा के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि परी ने आखिर क्या लिखा है।

राघव पर परी ने लुटाया प्यार

सगाई के 9 दिन बाद परिणीति ने एक बार फिर अपनी सगाई के प्यारे पलों को जिया है और अनसीन फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने राघव के नाम एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा-” जब आपको पता हो कि एक नाश्ते की टेबल पर आपको वो मिल जाए। सबसे अद्भुत, सबसे शांत इंसान, जिसकी शांति और व्यवहार ही आपके लिए प्रेरणादायक हो। उसके सपोर्ट, दोस्ती, माइंड और कॉमेडी में आनंद आने लगता है। वो मेरा घर है। हमारी सगाई की पार्टी को मैं एक सपने को जीने की तरह थी, जिसमें प्यार, हंसी, भावनाएं और भरपूर नाच-गाना था। ये किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं एक छोटी सी लड़की,जिसने राजकुमारियों की कहानी सुनी है, उसके जीवन में जो हुआ, वो कल्पनाओं से भी ज्यादा सुंदर और अद्भुत है। ये मेरी फैरीटेल स्टोरी है”इसी पोस्ट के साथ परी ने राधव के साथ रोते हुए, गले मिलते हुए और हंसते हुए फोटोज शेयर की हैं।

तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार

सगाई की अनसीन फोटोज को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और परिणीति और राघव पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई दिल्ली में हुई थी, जिसमें दिल्ली से लेकर पंजाब तक के राजनेता शामिल हुए थे। सगाई में अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी, हालांकि निक जोनास और मालती सगाई में शामिल नहीं हुए थे।

Exit mobile version