News Room Post

Parineeti-Raghav Wedding: अरदास सेरेमनी के बाद सूफी नाइट में दिखा परिणीति-राघव का प्यार, Kiss कर एक्ट्रेस ने लुटाई मोहब्बत

parineeti-raghav

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा एक दूजे के होने वाले हैं। कपल की शादी उदयपुर में 24 सितंबर को होने वाली है। लगन की बेला भी पास आ गई है और शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बुधवार को कपल की अरदास सेरेमनी रखी गई थी, जो कि राघव चड्डा के घर पर हुई। अरदास सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज भी आमने आई थी, जिसमें परिणीति बेबी पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही लगी। राघव ने भी एक्ट्रेस के साथ ट्विनिंग करते हुए आउटफिट पहना था। कल देर रात ही सूफी नाइट का भी आयोजन किया गया था।


सामने आई सूफी नाइट की वीडियो

अरदास सेरेमनी के बाद सूफी नाइट्स की फोटो भी सामने आ रही हैं। सूफी नाइट में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा , परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा को भी देखा गया। सूफी नाइट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।


सूफी नाइट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिणीति सूफी नाइट को इंजॉय करती दिख रही है और राघव को फ्लाइंग किस भी दे रही हैं। सूफी नाइट में बहुत भीड़ भी देखी जा रही है। इसके अलावा कई फोटोज भी सामने आईं है, जिसमें परी और राघव रिश्तेदारों के साथ पोज देती दिख रही हैं।


23 सितंबर को भारत आएगी पीसी

बता दें कि परिणीति और राघव डेटिंग शुरू करने से पहले एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे। रेस्तरां में दोनों को साथ देखने के बाद से दोनों के डेटिंग की खबर सामने आई थी, जिसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और कपल ने बड़ी ही सादगी से सगाई कर ली।


अब दोनों 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं।  23 सितंबर से ही उदयपुर में शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो परिणीति चोपड़ा की शादी में बहन प्रियंका चोपड़ा शामिल होंगी लेकिन जीजू निक के शामिल होने की रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि निक का शेड्यूल काफी बिजी है।

Exit mobile version