News Room Post

Raghav-Parineeti Engagement: फाइनल हुई परिणीति-राघव की सगाई की तारीख!, रिश्ते में बंधने के लिए अप्रैल के इस दिन पर लगाई है प्यार की मुहर

नई दिल्ली। बॉलीवुड और राजनीतिक जगत का सबसे पॉपुलर कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप को लेकर रोजाना कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रहा है। पहले खबर थी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इंडिया इसलिए आए हैं, ताकि वो परिणीति और राघव की सगाई की तारीख फिक्स कर सके। काफी समय से दोनों के रोके की खबरें आ रही हैं लेकिन अब फाइनली तारीख भी सामने आ गई है। ये क्यूट कपल अप्रैल में ही सगाई करने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि कब दोनों सगाई करने वाले हैं।

इस तारीख को करेंगे सगाई!

मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक परिणीति और राघव 10 अप्रैल को सगाई कर सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि सगाई के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं, हालांकि इस तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दोनों के परिवार वाले ही सगाई समारोह को करीबी लोगों की मौजदूगी में ही करना चाहते हैं। सगाई का फंक्शन दिल्ली में हो सकता है। खैर खबर सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। राघव और परिणीति को भी बाद-बाद एक साथ रेस्त्रां और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है, जिससे दोनों के रिश्ते की खबर पक्की है लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई हैं।


हार्डी संधु और आप सांसद संजीव अरोड़ा दे चुके हैं हिंट

परिणीति और राघव ने भले ही रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया हो लेकिन आप सांसद और पंजाबी सिंगर ने बधाई देकर दोनों के रिश्ते की खबरों को बल दे दिया है। हार्डी संधु और आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर परिणीति और राघव को बधाई दे दी है। उन्होंने लिखा- परिणीति चोपड़ा और राघव को बहुत-बहुत बधाई। ट्वीट के बाद दोनों के रिश्ते की बात फैंस को पक्की लग रही हैं। इतना ही नहीं प्रियंका और निक का भारत आना भी फैंस परिणीति की शादी से ही जोड़ रहे हैं।

Exit mobile version