News Room Post

Parveen babi: परवीन बॉबी की बर्थ एनिवर्सरी आज, जानिए आखिर क्यों मौत के 17 साल बाद भी एक्ट्रेस का फ्लैट हैं खाली

नई दिल्ली। परवीन बॉबी आज भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी खूबसूरती के कई दीवाने थे। एक्ट्रेस ने 70-80 के दशक में आइटम सॉन्ग से लोगों के दिलों पर राज किया था। परवीन बाबी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल थीं। 1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में हिंदी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली, बाबी को उनकी “ग्लैमरस” अभिनय शैली के लिए जाना जाता था, और वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनके मॉडलिंग और फैशन सेंस ने भी उन्हें एक आइकन के रूप में स्थापित किया। परवीन बॉबी का जन्म 05 अप्रैल 1954 को जुनागढ़ में हुआ था। आइए एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

परवीन की मौत

एक्ट्रेस मुंबई में जुहू के रिवेरा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर रहती थी, जहां एक्ट्रेस की लाश मिली थी। अभिनेत्री परवीन डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं जिसकी वजह से उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। एक्ट्रेस अपने आखिरी के समय में काफी दर्दनाक पलों से गुजरी थी और उनकी मृत्यु 20 जनवरी 2005 को ही हो गई थी लेकिन इनकी मौत के बारे में 3 दिन बाद पता चला था। कहा जाता हैं कि एक्ट्रेस के अखबार वाले ने बताया कि वह तीन से अखबार नहीं ले रही हैं जिसके बाद उनके घर का ताला खोला गया तो एक्ट्रेस की लाश मिली। अभिनेत्री की मौत ने सबको झकझोर के रख दिया था।

कोई नहीं खरीद रहा एक्ट्रेस का फ्लैट

आज भले ही एक्ट्रेस की मौत को 17 साल हो गए हैं लेकिन अब भी परवीन का फ्लैट खाली पड़ा हैं। उनका फ्लैट कोई खरीदना नहीं चाहता हैं। जबकि एक्ट्रेस का फ्लैट सी फेस हैं फिर भी उस फ्लैट में कोई नहीं रहना चाहता हैं। अभिनेत्री के उस फ्लैट पर जो कोई भी रहता हैं उसका कहना हैं कि वहां अजीबों गरीब ख्याल आता हैं। एक्ट्रेस का यह फ्लैट किराए पर भी उपलब्ध हैं लेकिन कोई भी उसे खरीदने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version