News Room Post

Pathaan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की पठान ने भरी उड़ान, चौथे दिन इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान का जमकर बॉयकॉट हुआ लेकिन उसके धमाकेदार कलेक्शन ने सबके होश उड़ा दिए। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन में रिकॉर्ड ओपनिंग और रिलीज़ के दूसरे दिन भी फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद पठान फिल्म के तीन दिन के कलेक्शन ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के हिंदी भाषा में किए गए कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फिल्म के तीन दिन का कलेक्शन करीब 160 करोड़ रूपये से ऊपर का रहा। इसके अलावा चौथे दिन भी दर्शकों की संख्या में अच्छा प्रतिशत रहा और दर्शक फिल्म देखने के लिए गए। आज पांचवे दिन भी सिनेमाघर के ज्यादातर सिनेमाघर भरे हुए हैं तो ऐसे अनुमान हैं कि फिल्म अपने रिलीज़ के पांचवे दिन भी अच्छा बिजनेस करने वाली है। पठान फिल्म के वीकेंड कलेक्शन का तो अपना रिकॉर्ड रहेगा ही खैर यहां हम आपको पठान फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें पठान फिल्म ने अपने रिलीज़ के चौथे दिन में करीब 54 से 55 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया है। अगर भारत में सभी भाषाओं में पठान फिल्म के किए गए कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा हिंदी भाषा में फिल्म ने करीब 210 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है।

पठान फिल्म को अब तक करीब सवा करोड़ लोगों ने देख लिया है और अनुमान के मुताबिक़ डेढ़ करोड़ लोग फिल्म को वीकेंड खत्म होने तक देख लेंगे। पिंकविला के मुताबिक़ फिल्म को 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख सकते हैं। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है को करीब 3 करोड़ लोगों ने देखा है।

पठान फिल्म करीब वीकेंड में 250 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन करने वाली है। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कुल कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पठान फिल्म का करीब 500 से 600 करोड़ रूपये के कलेक्शन के अनुमान हैं। शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद सिनेमाघर में वापसी की है और दर्शकों को शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी की है। इससे पहले 2022 में बॉलीवुड का भविष्य बेहद खराब रहा था और साल 2023 की शुरुआत उतनी ही बेहतरीन हुई है।

Exit mobile version