News Room Post

Pathaan Collection: पठान ने टिकट प्राइज़ कम किया तो रिलीज़ के 24वें दिन दर्शकों की बढ़ी मांग

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान को रिलीज़ हुए करीब एक महीना होने वाला है लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। आपको बता दें पठान को रिलीज़ हुए करीब 24 दिन हो गए हैं और अपने 24वें दिन के बाद भी पठान को लेकर दर्शकों की मांग बढ़ी हुई है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की रिलीज़ डेट पठान फिल्म की सफलता के कारण आगे बढ़ानी पड़ी। लेकिन पठान का सुरूर दर्शकों पर ऐसा चढ़ा कि उस चक्कर में कार्तिक आर्यन की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पा रही है। आपको बता दें पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद रिलीज़ के 24 वें दिन में पठान फिल्म के शो बढ़ाने पड़े हैं यहां इसी खबर पर बात करेंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में पठान के शो सिनेमा मालिकों को बढ़ाने पड़े हैं। पठान के मेकर्स ने कुछ दिन पहले ये घोषणा की थी कि वो 17 फरवरी को पठान डे मनाएंगे जहां पर दर्शकों के लिए पूरे दिन किसी भी शो का टिकट न्यूनतम 110 रूपये रहेगा। जिसके बाद दर्शकों की मांग फिल्म को लेकर बढ़ गई और सिनेमाघर मालिकों को पठान के शो बढ़ाने पड़े। पठान के मूल्य में कमी करने से ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने के लिए गए।

हालांकि ये ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए ही था लेकिन अभी भी पठान फिल्म के टिकट का मूल्य सिर्फ 200 रूपये है। आप आज 200 रूपये में पठान फिल्म का कोई भी शो जाकर देख सकते हैं। अपने रिलीज़ के 24वें दिन में पठान फिल्म ने करीब 2 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की है। अगर पठान फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो भारत में सभी भाषाओं में पठान फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 504 करोड़ रूपये के आसपास हुआ है और जल्द ही फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

वहीं हिंदी भाषा में फिल्म 487 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर चुकी है और अब 500 करोड़ रूपये का कलेक्शन हिंदी भाषा में करने की ओर बढ़ रही है। पठान फिल्म ने भारत के बाहर 46 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इस हिसाब से अगर पठान फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो करीब 985 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन हो चुका है जो जल्द ही 1000 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर जाएगा।

Exit mobile version