News Room Post

Pathaan: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया शाहरुख खान की पठान की सफलता के पीछे का राज

Pathaan: फिल्म अब 400 करोड़ और 500 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने वाली है। लेकिन इस सफलता के पीछे जितना शाहरुख खान का हाथ है उतना ही हाथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान फिल्म और फिल्म की सफलता के बारे में क्या कहना है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म की सफलता के पीछे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का हाथ है। सिद्धार्थ आनंद ने ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनयकृत फिल्म वॉर का निर्देशन किया था और वॉर फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर बिजनेस किया था। अब पठान फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस किया है और भी बम्पर बिजनेस करती जा रही है। लगातार पठान फिल्म के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा हिंदी भाषा में फिल्म का बिजनेस 300 करोड़ रूपये पार कर चुका है। फिल्म अब 400 करोड़ और 500 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने वाली है। लेकिन इस सफलता के पीछे जितना शाहरुख खान का हाथ है उतना ही हाथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान फिल्म और फिल्म की सफलता के बारे में क्या कहना है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि पठान फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के पीछा का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि लोग शाहरुख खान को इतने समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते देखना चाहते थे। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि शाहरुख खान ने जब से मीडिया से ब्रेक लिया है और मीडिया में दिख नहीं रहे हैं तब से लोग शाहरुख खान को वापस बड़े परदे पर देखने की चाहत रख रहे थे। शाहरुख खान पठान से पहले मीडिया से पूरी तरह से गायब हो गए थे और कहीं भी दिख नहीं रहे थे और पठान के रूप में उन्होंने दमदार वापसी की है।

आजकल स्टार्स सोशल मीडिया, इवेंट्स और हर जगह दर्शकों के लिए मौजूद हैं लेकिन शाहरुख खान ने जो दर्शंकों की प्यास बढ़ाई उसकी वजह से दर्शकों को उन्हें पर्दे पर देखकर ही प्यास बुझी है। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि पहले तो उन्होंने खुद को एक रहस्य में बदल दिया और उसके बाद दर्शक को अचानक पठान फिल्म में दिखे। फिल्म का टीज़र भी दर्शकों को पसंद आया। गाने ने भी दर्शकों के सामने बहुत बड़ा बज़्ज़ बना दिया और उसके बाद ट्रेलर ने शाहरुख खान को देखने के लिए दर्शकों के दिलों में और उत्सुकता जगा दी।

सिद्धार्थ आनंद ने बताया थ्रिल फिल्म बनाते वक़्त आपको ध्यान रखना होता है कि आप दर्शकों को ट्वीस्ट और टर्न देते रहें। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि पहले तो उन्होंने अपने राइटर श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ बेहतरीन संवादों से भरी फिल्म लिखी फिर उन्होंने एक्शन शूट किए जिसमें इमोशन भी मौजूद हो। सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि वो हर शैली की फिल्म बनाना चाहते हैं। वो रोमांटिक-कॉमेडी शैली की फिल्म बनाना चाहते हैं। इसके अलावा कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा भी बनाना चाहते हैं। सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनयकृत फाइटर है जो साल 2023 में रिलीज़ हो सकती है।

Exit mobile version