News Room Post

Pathaan: बॉयकॉट के निशाने पर है पठान फिल्म, फिर भी शाहरुख खान ने खुद को बताया सुपरहीरो, बोले- मैं सुपरमैन, बैटमैन…

नई दिल्ली। साल 2022 को गुजरने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। कुछ ही दिन में एक नया साल, फिर से हमारे साथ चलने के लिए तैयार खड़ा होगा। साल के साथ तैयार खड़ी होंगी- कई फिल्में और कई शो। साल 2022 बॉलीवुड (Bollywood) के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा, वहीं साउथ की फिल्मों ने भारतीय सिनेमा (India Cinema) की लाज (Respect) बचाए रखी। अब 2023 की शुरुआत, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से हो रही है। लेकिन पठान का बॉयकॉट (Boycott Pathaan) साल 2022 से ही शुरू हो गया है। हमने देखा है 2022 में बॉयकॉट ट्रेंड ने कितनों की नींद उड़ा दी और कितनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को नुकसान पहुंचाया है| वहीं अब इसी ट्रेंड ने 2023 में आने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान पर भी ग्रहण लगा रखा है। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान बॉयकॉट के निशाने पर है लेकिन वहीं शाहरुख खान का घमंड अभी भी सातवें आसमान पर है, और वो खुद को  किसी सुपरहीरो से कम नहीं मानते हैं। इसी खबर को विस्तार से जानते हैं।

आप सब जानते हैं पठान की रिलीज़ को अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद बढ़ा और ऐसा बढ़ा कि उसके कारण फिल्म भी बहिष्कार के निशाने पर आ गई। लेकिन विवाद के इतने बढ़ जाने के बाद भी शाहरुख खान पर कोई असर नहीं पड़ा, और वो लोगों को यही जताते रहे कि उन पर इस बॉयकॉट ट्रेंड का कोई असर होने वाला, नहीं है। वैसे अगर अतीत में देखें, तो आमिर खान (Aamir Khan) भी ऐसा सोचते थे कि बॉयकॉट ट्रेंड से उनकी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कुछ उनकी फिल्म का कंटेंट खराब होने के कारण और कुछ बॉयकॉट ने, लाल सिंह चड्ढा को पूरी तरह से फ्लॉप की धारा में डुबो दिया।

अब कुछ ऐसा ही घमंड शाहरुख खान के साथ भी दिख रहा है। पहले तो उन्होंने बताया कि उनपर बॉयकॉट का कोई असर नहीं होने वाला है। दूसरी तरफ उन्होंने ये भी कहा है कि वो सुपरहीरो हैं। वो रात में बैटमैन हैं, सुबह सुपरमैन हैं और दोपहर में स्पाइडर मैन हैं। शाहरुख खान ने बताया कि वो हर तरह के किरदार करना चाहते हैं। साथ ही साथ शाहरुख खान ने कहा कि वो सब कुछ करना चाहते हैं। शाहरुख खान अच्छे लोग, बुरे लोग, मतलबी लोग, खुशमिजाज लोग, प्यार करने वाले लोग, लड़ने वाले लोग इन सभी किरदारों को करना चाहते हैं।

शाहरुख खान का मानना है कि ये साल उनके लिए ख़ास रहा, क्योंकि इस साल, वो पठान जैसी एक्शन फिल्म कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो आज से 32 साल पहले ऐसी फिल्म करना चाहते थे जो आज वो 57 वर्ष की उम्र में कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने ये भी बताया कि वो साऊथ की फिल्म करना चाहते थे और वो साऊथ की फिल्म जवाब भी कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का सपना शाहरुख खान का हमेशा से रहा है और अब वो राजू हिरानी के साथ डंकी फिल्म भी कर रहे हैं।

शाहरुख खान जहां अपने को सुपरहीरो की कैटेगरी में रख रहे हैं वहीं वो खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं कि उनके हाथ तीन अहम फिल्म इस वर्ष हाथ लगी हैं। हालांकि आपको बता दें पठान फिल्म के शीर्षक से दर्शक पहले ही खुश नहीं हैं। वहीं राजू हिरानी की फिल्म पीके पहले ही विवाद में घिरी है। उनकी पीके फिल्म के कारण आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर भी असर पड़ा है। दर्शक भले ही शाहरुख खान की फिल्म पठान और डंकी से खुश न हों, लेकिन शाहरुख खान खुद को इन्हीं फिल्म के कारण भाग्यशाली मान रहे हैं। अब देखना ये होगा कि शाहरुख खान की इन फिल्म से उनका भाग्य उदय होता है या फिर दर्शक की नापसंद उनके भाग्य पर ग्रहण लगाती हैं।

Exit mobile version