नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और अब वो बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बाहुबली 2 हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई जाने वाली अब तक की फिल्म है। इस फिल्म ने सबसे अधिक बिजनेस भारत में किया है। वहीं पठान फिल्म जल्द ही अब बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। पठान फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब और आज उसका रिकॉर्ड टूटने वाला है। पठान फिल्म जल्द ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की फिल्म ने 1000 करोड़ रूपये की विश्वभर में कमाई कर ली है। वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रूपये से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है और अब बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। क्या है पूरी खबर यहां हम आपको बताने वाले हैं।
आपको बता दें गुरुवार के कलेक्शन के बाद पठान फिल्म अब 510 करोड़ रूपये से ऊपर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। बाहुबली 2 ने करीब 510 करोड़ 99 लाख रूपये का बिजनेस हिंदी बेल्ट में किया है। जिसके बाद वो ही सबसे बड़ी फिल्म बनी है जिसने हिंदी में सबसे ज्यादा कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अब पठान फिल्म भी इस रिकॉर्ड के आसपास पहुंच गई है।
पठान फिल्म ने 510 करोड़ 65 लाख रूपये का बिजनेस हिंदी बेल्ट में कर लिया है। फिल्म ने गुरुवार को भी 75 लाख रूपये का कारोबार किया है। इसके अलावा अगर भारत में फिल्म के कुल बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने अब तक करीब 528 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है। अपने छठे शुक्रवार में पठान फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने वाली है। पठान के अलावा बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल ऐसी फिल्म हैं जिन्होंने हिंदी भाषा में अब तक सबसे ज्यादा बिजनेस किया है। वहीं पठान फिल्म अब टॉप पर होने वाली है।
आपको बता दें पठान फिल्म अपने पांचवे हफ्ते में आकर भी अच्छा बिजनेस कर रही है। पिछले कुछ हफ़्तों में हमने देखा था पठान फिल्म के मूल्यों में कटौती की गई थी वहीं हम ये देख रहे हैं कि अब पठान फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक ऑफर दिया है। अब पठान फिल्म देखने जाने पर आपको एक के साथ एक टिकट फ्री मिलने वाला है। पठान फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इस ऑफर की घोषणा की थी।