नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक और रिकॉर्ड दर्ज़ कर दिया है। पठान फिल्म ने अभी कल ही 1000 करोड़ रूपये का वॉर्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। और अब एक नया रिकॉर्ड पठान फिल्म ने अपने नाम कर लिया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और सलमान खान अभिनयकृत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जब से इस फिल्म को रिलीज़ किया गया है फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। हाल ही में फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये बिजनेस करने वाली फिल्म बनी थी। जिसने भारत की सभी भाषाओं में मिलाकर 500 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था। पठान फिल्म ने अब नया रिकॉर्ड कौन सा बनाया है यहां हम इस बारे में बात करेंगे।
पठान फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा में 500 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड पार कर लिया है। मंगलवार को फिल्म ने करीब 1 करोड़ 5 लाख रूपये का बिजनेस किया है जिसके बाद अब हिंदी भाषा में कुल फिल्म का कलेक्शन करीब 500 करोड़ रूपये के पार पहुंच गया है। अब पठान फिल्म हिंदी भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म हो गई है जिसने हिंदी भाषा में ही 500 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। अब तक किसी भी फिल्म ने इस तरह का रिकॉर्ड नहीं बनाया है।
शाहरुख खान की इस फिल्म ने अब पांचवा शतक लगा दिया है। शाहरुख खान की पठान शाहरुख खान की लकी फिल्म साबित हुई है। क्योंकि इस फिल्म ने पहले तो शाहरुख खान को 300 क्लब में शामिल किया और अब देखते ही देखते शाहरुख खान को इस फिल्म ने 500 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल कर दिया। पठान फिल्म हिंदी भाषा में बनी पहली फिल्म है जिसने अकेले हिंदी में 500 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।
अगर भारत में कुल कलेक्शन की बात करें तो पठान फिल्म का सभी भाषाओं में मिलाकर कुल कलेशन करीब 518 करोड़ रूपये के आसपास रहा है। फिल्म ने दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में कुल 18 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1000 करोड़ रूपये पार कर गया है। शाहरुख खान और मेकर्स इस फिल्म की सफलता से खुश हैं और सब शाहरुख खान अपनी नई फिल्म जवाब की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।