News Room Post

Pathaan: पठान फिल्म के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, बोलीं- एक्ट्रेस की कपड़े देखने के बजाय…”

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज़ में अब कुछ दिन का ही समय बचा है। इस फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई और फ़िल्म का बहिस्कार तक हुआ। इस फिल्म के गाने बेशरम रंग पर आरोप लगे कि ये गाना भगवा रंग को बदनाम करने की साजिश है और इस गाने के माध्यम से भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश की गई है। अब पठान फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। लेकिन पठान का ट्रेलर भी ज्यादातर दर्शकों को पसंद नहीं आया है। पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग रिलीज़ होने के बाद फिल्म का जोरों से बहिस्कार हुआ। तमाम लोगों ने इस विषय पर अपनी राय रखी और अब इस गाने को लेकर स्वरा भास्कर का भी बयान आ गया है। यहां हम बताएंगे कि पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर स्वरा भास्कर का क्या कहना है।

स्वरा भास्कर ने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग के विवाद को लेकर कहा है कि पॉलिटिशियन को अपने काम पर फोकस रखना चाहिए। स्वारा भास्कर अपनी फिल्म मिस फलानी को लेकर काम में व्यस्त हैं। इस फिल्म के काम के सिलसिले में स्वरा भास्कर को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां पर उन्होंने पेपराजी को सभी सवालों के जवाब देते हुए पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भी अपनी बात रखी।

स्वरा भास्कर ने कहा, “मुझे लगता है, हमारे नेता एक्ट्रेस के कपड़े कम देखें और अपने काम पर ज्यादा फोकस करें, तो ज्यादा अच्छा होगा। आगे उन्होंने बात करते हुए बताया कि “जैसे हम अपने काम पर जा रहे हैं, फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, ऐसे ही इन राजनीतिज्ञों को भी अपने काम पर फोकस करना चाहिए।”

स्वरा भास्कर आने वाली फिल्म मिस फलानी में 9 किरदारों को एक फिल्म में निभाने वाली हैं। स्वारा भास्कर हमेशा अपनी बातों को खुले तौर पर रखती हैं और सत्ताधारी पार्टी का विरोध करती रहती हैं। इसके अलावा लोगों का आरोप ये भी रहता है कि स्वरा भास्कर हिन्दू विरोधी जैसी बातें करती हैं। अगर पठान फिल्म की बात करें तो इसे 25 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। जिसमें शाहरुख खान के साथ सलमान खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखने वाले हैं। पठान फिल्म को एक्शन और मास एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है। लेकिन आज के दौरा में जब एक्शन फिल्म केजीएफ साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनती है तब भी पठान के ट्रेलर ने दर्शकों के दिल में उत्साह नहीं जगाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि पठान फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Exit mobile version