News Room Post

Patna Shukla OTT Release Review In Hindi: कहानी गंभीर लेकिन ट्विस्ट और ड्रामे की कमी, जानें कैसी है रवीना टंडन की ओटीटी रिलीज “पटना शुक्ला”

Patna Shukla OTT Release Review In Hindi: पटना शुक्ला फिल्म आज रिलीज हो चुकी है और इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। फिल्म में रवीना के अलावा दिवंगत सतीश कौशिक, मानव विज, अनुष्का कौशिक भी दिख रहे हैं। जानें कैसी है फिल्म

नई दिल्ली। आज यानी 29 मार्च को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें से एक है रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला, जो कोट- कचहरी के माहौल को दिखाती है। कहानी एक ऐसे छात्र और वकील की है कि जो एग्जाम में रोल नंबर की स्वैपिंग की वजह से फंस जाता है, रवीना टंडन यानी( तन्वी) उसे केस से बाहर निकालती है लेकिन कहानी को बहुत सादगी से परोसा गया गया है और कहानी से कई चीजों पर गौर किया गया है, जो असल जिंदगी में सच का आईना है। अब फिल्म कैसे है ये बताते हैं।


क्या है फिल्म की कहानी

कहानी तन्वी की है, जो एक अच्छी पत्नी के साथ-साथ एक छोटी वकील भी है। तन्वी का पति और परिवार बहुत अच्छा है, जो उसे हर काम में सपोर्ट करता है लेकिन तन्वी यहां वकीले के साथ-साथ एक पत्नी का रोल भी अदा कर रही हैं। कचहरी में तन्वी के पास बैठने के लिए चेंबर क्या चेयर तक नहीं है और वो बाहर कुर्सी लगाकर बैठती है। उसके पास ज्यादातर गली-मोहल्ले की औरतों की लड़ाई के केस आते हैं लेकिन वो उनसे भी खुश है लेकिन इसी बीच तन्वी को ऐसी छात्र के बारे में पता चलता है, जो रोल नंबर स्वैपिंग की वजह से फंस गया है और उसका करियर खतरे में हैं। तन्वी उस केस पर काम करती है और पाती है कैसे परीक्षा की आड़ में बड़ा घोटाला हो रहा है।


हाई ट्विस्ट से परे है फिल्म

फिल्म में बहुत गंभीर मुद्दे को दर्शकों के सामने सादगी से परोस दिया गया है। मतलब आपको फिल्म में ज्यादा सस्पेंस, एक्शन या ड्रामा देखने को नहीं मिलेगा। सीधा-सीधा कहानी को पर्दे पर दिखा दिया गया है। इसके अलावा कहानी पटना से जुड़ी है लेकिन वहां की भाषा और संस्कृति को फिल्म में बहुत कम ही तवज्जो दी गई है।


कहां देख पाएंगे फिल्म

पटना शुक्ला फिल्म आज रिलीज हो चुकी है और इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। फिल्म में रवीना के अलावा दिवंगत सतीश कौशिक, मानव विज, अनुष्का कौशिक भी दिख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक बुडाकोटी ने किया है

Exit mobile version