नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह से आज सुबह-सुबह ही फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कई दिनों से फैंस को जिस गाने का इंतजार कर रहे थे, वो गाना आज फाइनली सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है और आते ही छा गया है। फैंस भी गाने पर बहुत सारा प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सिर्फ गाने का टीजर और पोस्टर रिवील किया गया था लेकिन अब फुल गाने ने आग लगी दी है और फैंस का कहना है कि गाना 100 मिलियन के पार जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
वायरल हुआ गाना
पवन सिंह का नया गाना “कमर दबादी” आज रिलीज किया गया है, जिसमें वो नम्रता मल्ला के साथ हॉट और सिजलिंग डांस कर रहे हैं। गाने में जहां नम्रता मल्ला अपने बॉडी पेन और कमर दर्द की बात कर रही हैं तो पवन सिंह दर्द से राहत पाने के लिए कमर दबाने की बात कर रहे हैं। गाना हद से ज्यादा बोल्ड है और एक बार फिर नम्रता ने गाने में अपना बैली डांस दिखाया है। बता दें कि नम्रता भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है।
20 हजार के पार पहुंचा गाना
गाने को रिलीज हुए एक घंटा हुआ है और गाने को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।गानें पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आज तहलका मचने वाला है क्योंकि ट्रेडिंग नम्बर वन पवन सिंह का गाना रिलीज हो गया है.. देखो ये तो तय है यहां कोई नहीं टिकेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पवन सिंह के पसंद के गाने हाजिर हो जय भोजपुरी जय बिहारी। एक अन्य ने लिखा- वन सिंह जी ने साबित कर दिया की सच मे उनके जैसा बनने में दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।