नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े और सुपरहिट स्टार हैं लेकिन पवन सिंह का जलवा और औरा अलग ही है। एक्टर जो भी करते हैं सोशल मीडिया पर छा ही जाते हैं। एक्टर की फिल्म पावर स्टार 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन इसी बीच फिल्म से ज्यादा वो किसी और चीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर के प्यार के पर्चे हर जगह बंट रहे हैं और बंटना भी जायज क्योंकि वो खुले मंच पर इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पवन सिंह आजकल किसके प्यार में हैं।
वायरल हो रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर पवन सिंह की कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वो मोनिका मिश्रा से खुले में प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं। पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मंच पर गाना गा रहे हैं और हारमोनियम भी बजा रहे हैं लेकिन तभी वो कहते हैं बहुत सालों बाद किसी से प्यार हुआ है..बाकी मैं खुद नाम लूं…या आपको पता है कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं। इसके बाद पवन सिंह प्यार से मोनिका मिश्रा के सिर पर टपली भी मारते हैं। पवन सिंह एक दूसरी वीडियो में रह रहे हैं- हमारी और इनकी जोड़ी कैसी लग रही है, जरा हाथ उठाकर बताओं।
यूजर्स ने कहा छिछोरा
यूजर्स अब पवन सिंह को ठरकी बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दो-दो शादी करने के बाद अब पवन सिंह दोबारा प्यार की खोज में हैं। एक यूजर ने लिखा- ये ठरकी इसको जरूर गिराएगा या गिर चुका है छिछोरा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतना बड़ी घटिया इंसान है ये। एक अन्य ने लिखा- एकरा से बड़ा छिछोरा कोई न हैै। यूजर्स ने इससे गलीज बातें सोशल मीडिया पर की हैं।