News Room Post

रहना है तो ढंग से रहो वरना…अक्षरा सिंह के इल्जाम का पवन सिंह ने दिया सीधा जवाब, बताया कितना करते थे प्यार

नई दिल्ली। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच का प्यार और विवाद कभी किसी से छिपा नहीं है। दोनों के प्यार से ज्यादा बेक्रअप के चर्चे हुए और अक्षरा सिंह ने मीडिया के सामने पवन सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे  लेकिन अब पवन सिंह ने हर एक इल्जाम का करारा जवाब दिया है और साथ ही ये भी बताया कि वो अक्षरा सिंह से कितना प्यार करते थे।तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कुछ कहा।

अक्षरा को सिखाया गाना गाना

पवन सिंह को शुभांकर मिश्रा को पॉडकास्ट शो में देखा गया,जहां उन्होंने अक्षरा सिंह का नाम लिए बिना काफी कुछ कह दिया।शो में होस्ट ने अक्षरा की इल्जाम वाली वीडियो दिखाई,जिसमें वो इल्जाम लगा रही हैं कि पवन सिंह बहुत गलत तरीके से बात करते थे।  एक्टर ने जवाब दिया-ये बात बिल्कुल ठीक है कि अगर साथ में रहना है तो ढंग से रहना होगा..ऐसा नहीं होता कि आप अपनी मनमानी चलाते जाए…।अगर मैं गलत हूं तो आप भी गलत है..। एक्टर ने आगे कहा कि उनके माता-पिता ही उन्हें हमारे पास लेकर आए थे और कहा था कि बेटी को बचपन से गाने का शौक है…हम ही ने गाना सिखाया, माइक पर खड़े होने की हिम्मत नहीं थी..वो हमने दी…। पवन सिंह ने आगे कहा कि एक गाना हमारे लिए फिल्माया जाना था लेकिन वो गाना हमने अक्षरा को दिया।

अक्षरा से प्यार करते थे पवन सिंह

होस्ट ने सवाल किया कि क्या पवन सिंह अक्षरा से प्यार करते थे। इस सवाल का जवाब पवन सिंह ने हां या ना में नहीं दिया बल्कि ये कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ रिश्ते में गद्दारी नहीं की है, चाहे वो लड़का हो या लड़की लेकिन फिर भी पवन सिंह का कंधा कलंकित है..बाकी इससे आगे कुछ नहीं कहूंगा। पवन सिंह के वाक्य साफ है कि वो भी उनसे प्यार करते थे।

Exit mobile version