News Room Post

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले हैं पवन सिंह?, यूपी के राज्य मंत्री से की मुलाकात

Pawan Singh meet UP's Minister of State: इससे पहले पवन सिंह को पूर्व बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप से मुलाकात की थी। इस दौरान पवन सिंह की मां भी उनके साथ मौजूद थी।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह बीते कुछ दिनों से अपने घर में हुई चोरी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर से घर से गहने, बंदूक और भारी कैश भी चोरी हुआ है। पुलिस में शिकायत के बाद मामले की जांच हो रही है लेकिन इसी बीच पवन सिंह की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो चुकी है क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्री से मुलाकात की है। बता दें कि इससे पहले एक्टर ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था क्योंकि बीजेपी की तरफ से उन्हें मनचाही सीट नहीं मिली थी लेकिन अब पवन सिंह की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा फिर से होने लगी हैं।


पवन सिंह ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में एक्टर उत्तरप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के साथ दिख रहे हैं। दोनों की मुलाकात काफी लंबी चली हैं और उनके साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं।ब्लॉक प्रभारी पीयूष प्रसाद सिंह ने पवन सिंह को टैग कर फोटो के कैप्शन में लिखा-“आज भोजपुरी फ़िल्म जगत के अभिनेता भाई पवन सिंह जी के लखनऊ आगमन पर उत्तरप्रदेश सरकार के यशस्वी राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) परम् आदरणीय श्री दिनेश प्रताप सिंह जी के साथ उनके सरकारी आवास 19-गौतम पल्ली पर शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना।


किस पार्टी से लड़ने वाले हैं पवन सिंह चुनाव

पवन सिंह को दिनेश प्रताप सिंह के साथ देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही सारी पुरानी बातों को छोड़कर पवन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इससे पहले पवन सिंह को पूर्व बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप से मुलाकात की थी। इस दौरान पवन सिंह की मां भी उनके साथ मौजूद थी। पवन और मनीष कश्यप की फोटो खूब वायरल हुई थी लेकिन अब मनीष कश्यप बीजेपी का हिस्सा नहीं है। उन्होंने बीते हफ्ते ही पार्टी छोड़ दी है।

Exit mobile version