नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का मुकाबला करना भोजपुरी सिनेमा में किसी के बस की बात नहीं है। खेसारी लाल यादव का हमेशा पवन सिंह के साथ यही विवाद रहा है लेकिन पवन सिंह ने हमेशा खेसारी को उनका छोटा भाई ही माना है। अब सबको टक्कर देने के लिए पवन सिंह की फिल्म बजरंगी का नया गाना रिलीज किया गया है जो भक्ति से भरा है और बालाजी के गुणों का बखान करता है, तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है और फैंस को कितना पसंद आ रहा है।
हनुमान जी की भक्ति में लीन पवन सिंह
ये बात तो सभी जानते हैं कि पवन सिंह अपनी फिल्म बजरंगी लेकर आ रहे हैं, जिसका पोस्टर जारी किया गया है लेकिन अभी तक ट्रेलर नहीं आया है। हालांकि अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका नाम है- जय जय जय बजरंगबली। गानें में पवन सिंह भगवान बालाजी की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। वो कह रहे हैं- भक्तों को प्रभु तारने वाले..असुरों को संहारने वाले…बजा के डंका लंका को है…कुछ ही क्षण में जागने वाले हैं..। गाने में एक्टर पीले कुर्ते में दिख रहे हैं और पूरी भक्ति के साथ गानों को गा रहे हैं।
सुबह ही रिलीज किया गया है गाना
गानों को 3 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है लेकिन गाना 21 हजार के पार जा चुका है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- हे बजरंग बली मेरे पवन भैया पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हम सबको गर्व होता है कि हमारे पास पवन भाई जैसा (कोहिनूर हीरा ) है, जिसके गले मैं माँ सरस्वती जी का वास है। एक अन्य ने लिखा- वाह क्या खूबसूरत भरी आवाज बा मिठास भरी गायकी बा, जय हो बजरंगबली हनुमान। बता दें कि इससे पहले बजरंगी का पहला गाना ओढ़नी के हवा से रिलीज हो चुका है।