News Room Post

नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह मचाने आए रहे है बवाल, दिखेगी गजब की हॉट केमिस्ट्री

Pawan Singh-Namrata Malla song: फैंस पोस्टर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा- इस गाने का इवेंट होना चाहिए। जिओ पावर स्टार पवन सिंह भैया जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- राज तो सिर्फ अपना शेर पावर स्टार पवन भैया ही करेंगे पूरा गरदा गाना लेकर आ रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। एक्टर के फैंस पहले गाने की खुशी से बाहर निकल नहीं पाते हैं कि एक्टर दूसरा गाना रिलीज कर देते हैं। फिलहाल पवन सिंह गानों के साथ-साथ फिल्म भी कर रहे हैं और राजनीति में भी हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में पवन सिंह ने चैता गीत पिया धुन में रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन अब एक्टर के नए गाने का पोस्टर बवाल मचा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि पवन सिंह के नए गाने में क्या खास है।


नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह की जोड़ी

पवन सिंह ने अपने नए गाने का पोस्टर रिलीज कर फैंस को चौंका दिया है।एक्टर इस बार भोजपुरी की हॉट डांसकर नम्रता मल्ला के साथ नया गाना लेकर आए है, जिसका नाम है- कमर दबादी। पोस्टर में नम्रता मल्ला के कमर का पोज देखने को मिल रहा है जबकि पवन सिंह ने डांसकर की कमर पर हाथ रख रखा है। पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया-Powerstar के नया बवाल गाना! अब कमर हिलावे के बारी बा!…KamarDabadi release हो रहल बा 21 मार्च, सुबह 10 बजे। मतलब गाने को सुनने के लिए फैंस को 2 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।


यूजर्स हैं काफी एक्साइटेड

फैंस पोस्टर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा- इस गाने का इवेंट होना चाहिए। जिओ पावर स्टार पवन सिंह भैया जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- राज तो सिर्फ अपना शेर पावर स्टार पवन भैया ही करेंगे पूरा गरदा गाना लेकर आ रहे हैं अपना पावर स्टार पवन भैया। एक अन्य ने लिखा- फिर से आ रहा है गरदा मचाने भोजपुरी एंडस्ट्री में मेरे बड़े भैया पवन सिंह के एक नया धमाका, दमदार गाना, सब इसको बहुत बहुत प्यार दीजिएगा। पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version