नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा पर छाने वाले हैं क्योंकि कल यानी 9 मई को एक्टर की फिल्म बजरंगी” रिलीज होने वाली है। अभी से फिल्म को लेकर सिनेमाघरों और सोशल मीडिया पर बज देखने को मिल रहा है। इसी के साथ एक्टर ने फैंस को दोबारा खुशखबरी दे दी है और नई फिल्म की रिलीज का ऐलान कर दिया है। पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म पॉवर स्टार की रिलीज डेट रिवील कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
23 मई को रिलीज होगी फिल्म
पवन सिंह हमेशा से अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने एक पोस्ट से फैंस को चौंका दिया है। एक्टर ने पॉवर स्टार का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- पॉवर स्टार’ पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म “पॉवर स्टार” 23rd May, 2025 से आपके नज़दीकी सिनेमा हाल में…। मतलब पवन सिंह एक के बाद एक धमाके करने वाले हैं। पहले 9 मई को बजरंगी रिलीज होगी और उसके बाद 23 मई को “पॉवर स्टार” रिलीज होने वाली है। फैंस इस न्यूज़ से काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
फैंस को मिलेगा डबल डोज
एक यूजर ने लिखा- पवन सिंह नाम नहीं ब्रांड है बाबू। एक दूसरे यूजर ने लिखा-सुर के बादशाह पॉवर स्टार पवन सिंह भैया। एक अन्य ने लिखा- किसी का भी नाम आएगा पवन सिंह के बाद आएगा क्योंकि पहला ब्रांड पवन सिंह ही है। बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं, जबकि डायरेक्टर फिरोज खान हैं। वही बजरंगी में एक्टर के साथ पवन सिंह के अलावा हर्षिता कश्यप, हर्षिता पंवार, अयाज खान, संजीव मिश्रा, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी, अंकिता पाठक, आकाश सहाय, संजय वर्मा, अमित अजीत शुक्ला समेत कई स्टार्स शामिल हैं।