News Room Post

कान के कच्चे हैं पवन सिंह, संभावना सेठ ने बताया पवन सिंह या खेसारी लाल यादव कौन है ज्यादा अच्छा

Sambhavna Seth on pawan singh and khesari lal yadav: एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो बाहर एक रील बनाने के 7 लाख रुपये लेता है और मेरे एक बार करने पर उसने कर दिया। पवन  भी बहुत प्यारा है लेकिन वहां कान भरने वाले लोग ही इतने हैं कि बचना मुश्किल है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बात होती है, जो कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने डांस और गानों से फैंस का दिल जीता है और आज भी जीत रहे हैं। हम आप कर रहे हैं संभावना सेठ की, जिन्होंने अपने समय में अपने डांस, रियलिटी शो और अपनी बोल्डनेस से सबको चौंका दिया था। भले ही एक्ट्रेस फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन अब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी स्टार्स को लेकर काफी कुछ बोला है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या रहा है।

कानों का कच्चा है पवन सिंह

संभावना सेठ को हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में देखा गया,जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं पवन को बहुत प्यार करती हूं और पवन भी मुझसे बहुत प्यार करता है लेकिन कान का कच्चा है। वो दूसरी की बातों में बहुत जल्दी आ जाता है। आज से डेढ़ साल पहले मैंने उससे एक गाना साथ में करने के लिए कहा था और उनसे हां भी कहा था लेकिन आज तक वो हो नहीं पाया। वहीं खेसारी मुझे दीदी बोलता है। वो बहुत अच्छा लड़का है क्योंकि जब मैंने उससे रील बनाने के लिए कहा था, तो उसने मुझे घर आने के लिए कहा था।


खेसारी लाल यादव की संभावना ने की तारीफ

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो बाहर एक रील बनाने के 7 लाख रुपये लेता है और मेरे एक बार करने पर उसने कर दिया। पवन  भी बहुत प्यारा है लेकिन वहां कान भरने वाले लोग ही इतने हैं कि बचना मुश्किल है। संभावना ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि भोजपुरी में चुनिंदा स्टॉर्स होते हैं और हीरोइन बहुत सारी। अब काम के लिए वो उन चार लोगों से टांका भिड़ाती है और पीछे की बाकी एक्ट्रेसेस वो क्या करें..काम तो उन्हें भी चाहिए।

Exit mobile version