नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों और गानों को लेकर छाए हुए हैं। एक्टर की नई फिल्म बजरंगी और पावर स्टार का धमाकेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है।फिल्म सुपरस्टार में पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को दर्शा रहे हैं..लेकिन इसके साथ ही पवन सिंह के नए गाने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहे हैं। अब पवन सिंह का नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसका पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
नए गाने का पोस्टर किया रिलीज
पवन सिंह ने अपने अपकमिंग गाने का पहला पोस्टर रिलीज किया है जिसमें वो नई एक्ट्रेस खुशी सिंह के साथ दिख रहे हैं और उनके साथ पिचकारी लेकर रंग डाल रहे हैं।एक्टर ने खुशी का लहंगा भी अपने मुंह से पकड़कर डांस स्टेप किया है। इस गाने का नाम है- लहंगवा लाल हो जाई..। गाने का पोस्टर सामने आ चुका है लेकिन ये नहीं पता कि गाना कब रिलीज होगा। गाने के साथ कैप्शन में लिखा- होली के उमंग में हमारे भगवान रूपी श्रोताओं के लिए लेके आ रहे हैं अब तक का सबसे लाजवाब गाना भाई जी के डांसिंग स्वैग में सिर्फ़ pawan singh official यूट्यूब चैनल पर।
सिर्फ लहंगे पर बन रहे पवन सिंह के गाने
फैंस नए गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा-लाल हो या पीला लेकिन गर्दा जरूरी होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनली लेकिन गाने की रिलीज डेट कहाँ है भैया..। एक अन्य ने लिखा- पोस्टर आ गया है भाई लोग सॉन्ग अगले साल होली में रिलीज करेंगे भइया और उनकी टीम। पोस्टर के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो पवन सिंह के कई होली सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं जिसमें मसान की होली, सलवरवा लाले लाल”, लहंगवा रंगब शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पवन सिंह के जितने भी हाल फिलहाल में होली सॉन्ग रिलीज हुए हैं, वो लहंगे या सलवार पर ही बने हैं।