नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जितना बोल्ड सीन्स को सुना जाता है, उससे कहीं ज्यादा धार्मिक गानों को सुनना पसंद किया जाता है। सावन के महीने में सभी स्टार्स को बाबा भोलेनाथ के भजन गाते हुए देखा गया है लेकिन अब शारदीय नवरात्रि आने वाले हैं….और ऐसे में कोई भी स्टार पीछे नहीं रहने वाला है। आज खेसारी लाल यादव का नया गाना देवी माई से हिला रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है लेकिन अब पवन सिंह ने भी अपना पहला शारदीय नवरात्रि भजन रिलीज करने के लिए तैयार हैं।
रिलीज हुआ पोस्टर
पवन सिंह ने अपने पहले शारदीय नवरात्रि भजन का पोस्टर रिलीज कर दिया है। गाने का टाइटल है-पूछे पवनवा ए माई। अभी सिर्फ पोस्ट रिलीज हुआ है,जिसमें पवन सिंह एथनिक लुक में दिख रहे हैं, जबकि चांदनी सिंह साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पवन सिंह ने पोस्टर शेयर कर लिखा-जल्द आ रहा है..माँ अम्मा फिल्म्स भक्ति पर बने रहें। भजन कब रिलीज होने वाला है..इस बात को लेकर अभी सस्पेंस बना है लेकिन भजन माँ अम्मा फिल्म्स भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
फैंस को है भजन का इंतजार
पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और फैंस लगातार गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा-जय माता दी..पवन जी आपके ऊपर माता रानी की कृपा हमेशा बनी रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा-माता रानी आपकी और ज्योति भाभी की जोड़ी बनाये रखे यही कामना है। एक अन्य ने लिखा-पूजा बिना हवन भोजपुरी बिना पवन अधूरा लगता है। बता दें कि सिनेमाघरों में पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।