नई दिल्ली। भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह बीते कुछ समय से दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप से मुलाकात की थी,जिसके बाद चुनावी चर्चा तेज हो गई..हालांकि पवन सिंह चुनाव लड़ने वाले हैं या नहीं..ये एक्टर ने साफ कर दिया है। पवन सिंह को टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में देखा गया, जहां उन्होंने आसनसोल से बीजेपी की टिकट ठुकराने, बीजेपी से विवाद और बाकी भोजपुरी एक्टर्स सांसदों पर खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
गाने को लेकर हुई ट्रोलिंग
पवन सिंह से टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में पूछा गया है कि ऐसा क्या हो गया कि आसनसोल से बीजेपी की टिकट ही आपने छोड़ दी और निर्दलीय चुनाव लड़ा। एक्टर ने जवाब दिया। इसपर पवन सिंह कहते हैं कि उन्हें उनके गाने कलकतिया राजा को लेकर खूब ट्रोल किया गया लेकिन हमने कुछ नहीं किया। मैं हमेषा चुपचाप घर में रहता हूं..कुछ लाइव आकर नहीं कहता है लेकिन ये जो पवन सिंह का कंधा है..इसपर बहुत कुछ है..ये हो गया..पवन सिंह ने वो कह दिया..मैं अपने आप से कहता हूं कि पवन जिंदगी में बहुत संघर्ष है..। पहले मैं बहुत सोचता था..लेकिन अब जो होगा देखा जाएगा।
कुछ बातें मन के अंदर ही ठीक हैं- पवन सिंह
बीजेपी पार्टी को लेकर आगे कहते हैं कि कुछ चीजे मन के अंदर ही रहे तो बहुत अच्छा है..बाकी मैं उन लोगों से मिलता हूं..सामने से सम्मान भी मिलता है…लेकिन ठीक है..अब जो हैं। एक्टर ने भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता को लेकर भी कहा कि किसी एक हीरो के कुछ भी करने से कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए सबको एक जुट होना पड़ेगा। बता दें कि बीते साल पवन सिंह ने बंगाल की आसनसोल सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था और काराकाट से चुनाव लड़ा था।