News Room Post

अपनी मां के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले पवन सिंह, दिखा मां-बेटे के बीच का गहरा प्यार

Pawan Singh with his mother: एक यूजर ने लिखा- पवन सिंह की माता जी को प्रणाम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिसके जीवन मां है उससे बड़ा धन क्या हो सकता हैं। एक अन्य ने लिखा- पवन भैया वो आंधी हैं जिसके आने से सब कुछ तहस नहस हो गया..। काम की बात करें तो पवन सिंह के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं।

नई दिल्ली।भोजपुरी जगत का पावर स्टार पवन सिंह को जाता है। एक्टर का सिंगिंग टैलेंट सबका मन जीत लेता है। इतना ही नहीं जितना प्यार फैंस पवन सिंह के गानों को देते हैं उससे कई ज्यादा प्यार उनकी फिल्मों को मिलता हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पवन सिंह पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करते चलते हैं। भले ही पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं लेकिन उसके पास मां हैं जो हमेशा उसके साथ खड़ी है। अब अपनी मां के साथ ही पवन सिंह सैर-सपाटे पर निकले हैं। तो चलिए जानते हैं कि दोनों मां-बेटे की जोड़ी ने क्या-क्या किया है।


मां के निकले पवन सिंह

पवन सिंह ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपनी मां के साथ दिख रहे हैं और गाड़ी में उनके और भी भाई बैठे हैं। पवन सिंह की मां अपने बेटे के साथ आगे वाली सीट पर बैठी है और पवन सिंह गाड़ी चला रहे हैं। पवन सिंह अपनी मां के कुछ बातें कर रहे हैं कि वो क्या बात कर रहे हैं ये साफ नहीं हैं। वीडियो में एक्टर की मां किसी बात को लेकर हंस रही हैं। हर कोई दोनों मां -बेटे की जोड़ी को देखकर खुश हो रहा है और दुआए दे रहा है।

यूजर्स ने मां को किया सलाम

एक यूजर ने लिखा- पवन सिंह की माता जी को प्रणाम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिसके जीवन मां है उससे बड़ा धन क्या हो सकता हैं। एक अन्य ने लिखा- पवन भैया वो आंधी हैं जिसके आने से सब कुछ तहस नहस हो गया..। काम की बात करें तो पवन सिंह के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं। एक्टर का नया गाना आरा के ओठलाली यूट्यूब पर गदर मचा रहा है। गाने को अब तक 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा उनके बबुआन,कलकतिया राजा जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं।

Exit mobile version