News Room Post

रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही गर्दा उड़ा रहा पवन सिंह का नया गाना, मिलियन में मिल रहे व्यू

नई दिल्ली। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है और हर कोई बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन है। ऐसे मौके पर भोजपुरी स्टार्स भी अपने फैंस के लिए बाबा की भक्ति से भरे गाने लेकर आ रहे हैं,जो फैंस को खूब भा रहे हैं। ऐसा ही एक गाना 24 जुलाई यानी कल पवन सिंह ने रिलीज किया और मात्र 24 घंटे के अंदर एक्टर का गाना मिलियन में पहुंच चुका है और सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने कौन सा गाना रिलीज किया है।

कल ही रिलीज हुआ है गाना

पवन सिंह और शिल्पी राज का नया गाना जागी ए बाबा बीते कल रिलीज हुआ था,जिसमें एक्टर शिवानी सिंह के साथ बाबा की भक्ति में लीन दिख रहे हैं। गाने में पवन सिंह और शिवानी सिंह बाबा के मंदिर के बाहर खड़े हैं और दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकी वो उन पर जल चढ़ा सके। गाने में पवन सिंह बाबा के दर्शन करने के लिए ललाहित दिख रहे हैं। गाना बहुत प्यारा है और फैंस को खूब भा रहा है,तभी तो मात्र 24 घंटे के भीतर ही गाने के 2.6 मिलियन आ गए हैं(खबर लिखे जाने तक)।

फैंस को भा गया गाना

गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और ये पहला गाना नहीं है,जिसे पवन सिंह ने सावन के महीने में रिलीज किया है। एक्टर ऐसे कई गाने रिलीज कर चुके हैं। गाने की तारीफ कर एक यूजर ने लिखा- मैं मुस्लिम हूं लेकिन पवन भैया का सबसे बड़ा फैन हूं भक्ति सॉन्ग सुना नहीं छोड़ता हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-इस साल का बिउटीफुल बोल बम सोंग हर हर महादेव जी।एक अन्य ने लिखा- पवन सिंह सिर्फ एक गायक नहीं हैं, वे करोड़ों दिलों की भावना हैं।

 

 

Exit mobile version