नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बीते शुक्रवार अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और बस एक पोस्ट शेयर किया था कि ‘मैं इस वक़्त अपने जीवन के सबसे कठिन ट्रायल से गुजर रही हूं।’ इसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था कि सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। इसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस निराश हो गए और काजोल के चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी। लेकिन अब काजोल के इस पोस्ट के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा हो चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस मुश्किल वक़्त से गुजर रही हैं काजोल?
काजोल ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वो एक पब्लिसिटी स्टंट था। जी हां, एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’आ रही है। इस वेब सीरीज में काजोल एक लॉयर की भूमिका निभा रही हैं। दरअसल, लोगों को ये पब्लिसिटी स्टंट तब समझ में आया जब एक्ट्रेस ने ‘द ट्रायल’ का मोशन पिक्चर शेयर किया और कैप्शन लिखा- ‘जितना मुश्किल आपका ट्रायल होता है उतनी ही मजबूती से आप वापसी करते हैं।’ लेकिन लोगों को काजोल का ये पब्लिसिटी स्टंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और जब लोगों को पता चला तब से नेटिजन्स अभिनेत्री की आलोचना करने लगे। काजोल ने ‘द ट्रायल’ का मोशन पिक्चर शेयर किया इसके बाद उनके सारे पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर वापस आ गए। जिसके बाद कहा गया कि अभिनेत्री ने पोस्ट डिलीट नहीं किये थे बल्कि उनको आर्काइव कर दिया था। इसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने कहा- ‘ये बहुत घटिया था, ऐसा करने से पहले आपको अपने फैंस के बारे में सोचना चाहिए था जो आपसे प्यार करते हैं।’
काजोल की इस नई वेब सीरीज का नाम पहले ‘द गुड वाइफ था’ जिसे अब बदलकर ‘द ट्रायल’ कर दिया गया है। ये वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ये वेब सीरीज 12 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है।