नई दिल्ली। इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है। अभिनेत्री ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है तब से वह काफी सुर्खियां बटोर रही है। इलियाना भी अपने फैंस के लिए समय-समय पर उन्हें सारी अपडेट दे रही है। अब ऐसे में एक्ट्रेस के कई ऐसे फैंस है जो बहुत खुश है तो वहीं कुछ के मन में ये सवाल है कि इलियाना के होने वाले बच्चे के पिता कौन है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। अब अभिनेत्री ने एक और फोटो साझा की जिसके बाद हर कोई उनसे ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर उनके बच्चे के पिता कौन है।
इलियाना डिक्रूज ने अपना बेबी बंप किया फलॉन्ट
दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जो कि काफी वायरल हो रही है। इलियाना की इस तस्वीर को जहां एक तरफ फैंस इतना प्यार दे रहे है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस पर कई लोग सवाल भी उठा रहे है। बरहाल ये सवाल इलियाना के बेबी बंप को देखकर उठ रहे है। इलियाना ने अपने बेबी बंप को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा बंप अलर्ट। इलियाना ने इस दौरान ब्लैक बेबी बंप आउटफिट कैरी किया है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
एक्ट्रेस की पोस्ट पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इलियाना की इस फोटो पर आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड जगत से भी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। जहां तमन्ना ने इलियान की इस फोटो में इमोजी बनाई। वहीं अथिया शेट्टी ने रेड हार्ट कमेंट किया है। वहीं फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर ने भी लिखा लव यू गर्ल, बहुत खुश हूं तुम्हारे लिए। आरजे कृष्णा ने भी बधाई दी है। वहीं एक यूजर ने लिखा शायद सिर्फ नया गाना या फिल्म आ रही है, आजकल प्रचार के लिए सामान्य तरीका है।