News Room Post

इत्ती खुशी..किसको देख कर हो रही है…, रवि किशन की स्माइल देख चमक उठा लोगों का दिमाग

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं। एक्टर आए दिन कोई न कोई रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। हर कोई एक्टर की फिटनेस को देखकर हैरान है। एक्टर अपने पोस्ट के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं लेकिन इस बार रवि किशन मीम मटिरियल बन गए हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो पोस्ट की है, जिसे देखकर फैंस की क्रियोसिटी बढ़ गई है और लोग उनके चेहरे की स्माइल का कारण पूछ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फोटो में क्या खास है।


खतरनाक है एक्टर की फिल्म

ये बात तो सभी जानते हैं रवि किशन आजमगढ़ से सांसद हैं और उनका सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना-जुलना लगा रहता है। हाल ही में उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक समारोह में देखा गया, जहां उन्होंने कई फोटोज क्लिक की लेकिन फोटो में रवि किशन की हंसी देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक्टर ने बड़े ही अजीब तरीके से स्माइल की है, जिसके बाद से फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि एक्टर की स्माइल खतरनाक है।


फैंस ने किए अजीबोगरीब कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा- पहले फोटो की मुस्कान खतरनाख है आपकी। जय गुरु गोरक्षनाथ जी महाराज…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये हुई ना 100 करोड़ वाली हंसी…जय श्री राम। एक अन्य ने लिखा-   भैया थोड़ा हंसी पर काबू रखो…। एक दूसरे ने लिखा-रविकिशन जी का मुस्कान गजब की है भाई। काम की बात करें तो रवि किशन फिलहाल संसद में ही अपना समय बिता रहे हैं और इसके साथ ही जनता के लिए भी काम कर रहे हैं।

Exit mobile version