News Room Post

Shehnaz Gill: शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें आईं सामने, सोशल मीडिया पर लगाई आग

Shehnaz Gill: शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आई थीं। वो शो की सबसे पसंदीदा और फेमस कंटेस्टेंट्स में एक थी। वो उन चुनिंदा सेलिब्रिटी में से एक हैं, जिन्हें शो से बाहर आने के बाद जबरदस्त फेम मिला। हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत फोटोशूट (Shehnaz Gill Latest Photoshoot) कराया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

shehnaaz gill

नई दिल्ली। शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आई थीं। वो शो की सबसे पसंदीदा और फेमस कंटेस्टेंट्स में एक थी। वो उन चुनिंदा सेलिब्रिटी में से एक हैं, जिन्हें शो से बाहर आने के बाद जबरदस्त फेम मिला। उनकी फैन फोलोइंग दोगूनी हो गई। आए दिन वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं। वो जो भी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती हैं, वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हो रहा है। हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसे शेयर करते ही वो इंटरनेट पर छा गई। तस्वीरों में वो मैरून रंग के ऑफ शोल्डर टॉप पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने डेनिम पहने हुआ था। इस लुक हो उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया। हर कोई उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहा है।

आपको बता दें कि शहनाज इन दिनों म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौसला रख में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग के लिए वो इन दिनों कनाडा में हैं। फैंस को भी उनकी मूवी का बेसब्री से इंतजार हैं।

शहनाज कनाडा से वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिसमें वो अपने फैंस से बातें करती नजर आती हैं। इसके अलावा शहनाज और सिद्धार्थ 2 हिट म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। जिसका नाम- भुला दूंगा और शोना शोना हैं। दोनों की सॉन्ग्स काफी हिट रहे।

Exit mobile version