नई दिल्ली। टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड हर जगह बस शादियां ही शादियां चल रही हैं। वहीं टीवी की बहू दलजीत कौर भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दलजीत की यह दूसरी शादी हैं इससे पहले दलजीत बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। दलजीत निखिल पटेल से शादी कर रही हैं निखिल की भी यह दूसरी शादी हैं। दोनों अपने जीवन में दूसरी बार नई शुरुआत कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें
दलजीत कौर की शादी की रस्में अब शुरू हो चुकी हैं। दोनों कपल 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाला हैं। दलजीत ने शादी के पहले हुई रस्में हल्दी और मेहंदी की तस्वीरों को साझा किया, जिसमें दोनों कपल काफी खूबसूरत लग रहे हैं। दलजीत ने मेहंदी की फोटो को साझा कर लिखा मेरा दिल आज भरा हुआ है। इतने प्यार और खुशी के साथ। संगीत और मेहंदी ठीक हो गई! निखिल मैं तुमसे प्यार करती हूँ!
मेहंदी की डिजाइन हैं काफी आकर्षक
दलजीत कौर की मेहंदी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मेहंदी फक्शन में कई सितारे दिखाई दिए। करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, तारक मेहता की अंजली, नुपुर जोशी, रिद्धि डोगरा जैसे सितारे शामिल हुए। तस्वीर में बेटे जेडन को भी देखा गया जो कि अपनी मां की मेहंदी की तारीफ करते दिखे। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में निखिल की बेटियां और खुद के बेटे जेडन की तस्वीर बनवाई हैं वहीं दूसरे हाथ में निखिल और दलजीत की भी फोटो हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल
दलजीत की इन तस्वीरों को देख हर कोई एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहा हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा औरतों की बुद्धि घुटनों में होती हैं, इतने हैंडसम सिक्स पैक वाले लड़के को छोड़कर इस बुड्ढे से शादी कर रही हैं। वहीं महर कौर नाम की यूजर ने लिखा कि क्या करते हो लास्ट वाली पिक्चर अच्छी नहीं लग रही हैं, यह सब फोटो बच्चे भी देखते हैं। शालीन और दलजीत अपना रिश्ता सही कर लेते दोनों साथ में अच्छे लगते थे।