News Room Post

PM Meet Bomman and Belli: शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer के असल कलाकारों से मिले पीएम मोदी, चेहरे पर दिखी अद्भुत मुस्कान

PM MODI MEET BOMMAN

नई दिल्ली। ऑस्कर जीतकर देश के गौरव को बढ़ाने वाली शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि खुद पीएम मोदी फिल्म के कलाकारों से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर दौरे पर है,जहां वो प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की खुशी में पहुंचे हैं।इसके अलावा पीएम मोदी थेप्पाकडू हाथी शिविर भी पहुंचे और अपने हाथों से हाथियों को फीड कराते नजर आए। इसी बीच वो ऑस्कर जीतने वाली फिल्म शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer के  कलाकार बोम्मन और बेल्ली से मिले।

पीएम मोदी ने शेयर की प्यारी-प्यारी फोटोज

पीएम मोदी ने फेसबुक पर बोम्मन और बेल्ली के साथ प्यारी-प्यारी फोटो शेयर की है। पीएम को सामने आकर बोम्मन और बेल्ली भी काफी खुश हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ फोटोज में पीएम मोदी हाथी को प्यार से सहलाते दिख रहे हैं।


फोटोज को शेयर कर पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा- बोमन और बेल्ली के साथ बोम्मी और रघु से  मिलकर बहुत खुशी हुई। बता दें कि बोम्मन और बेल्ली ने ही रघु और अम्मो नाम के दो हाथियों की परवरिश की थी, जिस पर ये फिल्म शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer बनी है। फिल्म को ऑस्कर तक मिल चुका है और इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म कितनी अच्छी होगी।


बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में The Elephant Whisperer ने जीता था ऑस्कर

बता दें कि शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperer को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में ऑस्कर मिला था। फिल्म की पीएम मोदी समेत वैश्विक स्तर पर तारीफ की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा ने किया था और ऑस्कर मिलने के बाद दोनों डायरेक्टर बोम्मन और बेल्ली से मिलने भी पहुंची थी। दोनों की ऑस्कर के साथ फोटो भी पोस्ट की थी। ऑस्कर को अपने हाथ में लेकर बोम्मन और बेल्ली दोनों के चेहरे पर अद्भुत स्माइल देखी गई थी।

Exit mobile version